Viral News: आपने बहुत बार लोगों को गाड़ी के लिए खास नंबर की डिमांड करते हुए सुना होगा और बहुत बार खास नंबर के लिए लोग बड़ी रकम देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं। ऐसे ही बहुत से लोग खास मोबाइल नंबर लेने के लिए भी होड़ में भी लगे रहते हैं। जहां पर लोग मुह मांगी रकम देने के लिए तैयार होते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर मोबाइल नंबर खरीदने के लिए मुंह मांगी कीमत दी जा रही है।
लेकिन यह इतनी ज्यादा हो सकती है कि आप शायद ही सोच पाएंगे। दुबई में हाल ही में एक खास मोबाइल नंबर के लिए बोली लगाई गई थी। यह बोली इंडियन करेंसी के मुताबिक, 22 लाख रुपए से शुरू हुई और यह थोड़ी ही देर में 7 करोड़ तक पहुंच गई। आखिर उसे नंबर में ऐसा क्या खास था, जिसे इतनी बड़ी बोली लगाकर खरीदा गया, आईए जानते हैं-
नीलामी का आयोजन-
हाल ही में दुबई में चैरिटी के लिए एक नीलामी का आयोजन किया गया था। जिसमें यूनिक मोबाइल नंबर और नंबर प्लेट्स के लिए बोली लगाई जा रही थी। यह कैंपेन दुबई के यूएई के वाइस प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन रशीद अली ने लांच की थी। जिसमें 10 फैंसी कार नंबर और 21 एक्सक्लूसिव मोबाइल नंबर्स की नीलामी की जा रही थी। इसमें ज्यादा कीमत पर बिकने वाला मोबाइल नंबर 058 777777 रहा था।
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक-
जिसे 7 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा गया। दुबई के खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मोबाइल नंबर के लिए बोली शुरू की गई। जो करीब 22 लाख रुपए से शुरू हुई। लेकिन इसकी कीमत को बढ़ने में जरा भी देर नहीं लगी और देखते ही देखते इस नंबर की बोली 7 करोड़ तक पहुंच गई। रीब 86 करोड रुपए इस नीलामी के जरिए ही जमा कर लिए गए।
ये भी पढ़ें- Home Car: सड़क पर चलती-फिरती झोपड़ी उड़ा रही सबके होंश, सोशल..
पिछले साल 124 करोड़ की नीलामी-
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसी तरह पिछले साल में भी सबसे बड़ी बोली एक कार के नंबर प्लेट के लिए लगी थी, जो कि करीब 124 करोड़ में नीलाम हुई थी। इसके साथ ही 7 करोड़ में सिम बिकने की खबर वायरल होने के बाद यूजर्स पर इसके काफी रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। एक यूज़र का कहना है कि लोगों के पास कितना गजब पैसा, एक अन्य यूज़र ने लिखा इसके पास दुनिया भर की दौलत है. लेकिन इसे पता ही नहीं कि इसे खर्च कैसे करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Ola Solo: बिना ड्राइवर के चलता है ओला का ये स्कूटर, सेल्फ ड्राइविंग…