Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश का एक युवक सऊदी अरब में जबरन रोके जाने का दावा करते हुए मदद की गुहार लगाता दिख रहा है। इस वीडियो ने न सिर्फ आम लोगों बल्कि भारतीय दूतावास का भी ध्यान खींचा है, जिसके बाद युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब सऊदी अरब ने दशकों पुरानी कफाला प्रणाली को खत्म करने का फैसला किया है। इस व्यवस्था के तहत विदेशी मजदूरों के वीजा पर नियोक्ता का पूरा नियंत्रण होता था। आलोचकों ने इस सिस्टम की तुलना आधुनिक युग की गुलामी से की थी।
भोजपुरी में की अपने हाल की दास्तां बयान-
दिल्ली के एक वकील द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में युवक भोजपुरी में बोलते हुए दावा करता है कि कपिल नाम के एक व्यक्ति, जो संभवतः उसका नियोक्ता है, ने उसका पासपोर्ट रोक रखा है। वीडियो में युवक बेहद परेशान नजर आ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील कर रहा है। हालांकि इंडिया टुडे इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है।
माननीय विदेश मंत्री @DrSJaishankar जी तत्काल संज्ञान मे ले, प्रयागराज हंडिया प्रतापपुर का रहने वाला फंसा सऊदी अरब मे…
— कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@Lawyer_Kalpana) October 23, 2025
पार्ट 1 सभी भाई बहन इस वीडियो को शेयर करें ताकि इसकी सहायता हो पाए 🙏 pic.twitter.com/5op97otITq
वकील ने वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, “विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, कृपया तुरंत संज्ञान लें। प्रयागराज के हंडिया, प्रतापपुर का निवासी सऊदी अरब में फंसा हुआ है।” वीडियो में पीछे की तरफ एक ऊंट भी दिखाई दे रहा है जबकि युवक खुद को रिकॉर्ड कर रहा है।
मां से मिलने की तड़प और मौत का डर-
वीडियो में युवक कहता है, “मेरा गांव इलाहाबाद में है… मैं सऊदी अरब आया था। कपिल के पास मेरा पासपोर्ट है। मैंने उससे कहा कि मुझे घर जाना है, लेकिन वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है।” उसकी आवाज में कंपन साफ सुनाई दे रही है और वह बीच-बीच में रो पड़ता है।
भावुक होते हुए युवक लोगों से अपील करता है कि इस वीडियो को जितना हो सके शेयर करें ताकि यह प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंच सके। वह अपनी मां को देखने की इच्छा भी जताता है। युवक कहता है, “इस वीडियो को शेयर करो, इतना शेयर करो कि आप लोगों के सपोर्ट से भारत से मुझे हेल्प मिल जाए और मैं वापस इंडिया आ सकूं। अगर आप मुस्लिम हो, हिंदू हो या कोई भी हो – भाई, जहां भी हो – प्लीज हेल्प करो। प्लीज मेरी हेल्प करो, मैं मर जाऊंगा। मुझे अपनी मां के पास जाना है… इस वीडियो को इतना शेयर करो कि यह प्रधानमंत्री तक पहुंच जाए।”
भारतीय दूतावास ने शुरू की तलाश-
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने कहा, कि वह युवक को खोजने की कोशिश कर रहा है। दूतावास ने ट्वीट किया, “दूतावास उस व्यक्ति को खोजने की कोशिश कर रहा है। वीडियो में सऊदी अरब में लोकेशन या प्रांत, संपर्क नंबर या नियोक्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकती।”
हालांकि सऊदी सुरक्षा विभाग ने युवक के दावों को पूरी तरह से बेबुनियाद करार देते हुए कहा, कि यह वीडियो व्यूज बढ़ाने के इरादे से बनाया और प्रकाशित किया गया है। पूर्वी क्षेत्र पुलिस ने स्पष्ट किया, “अपने देश लौटने की इच्छा व्यक्त करने वाले एक प्रवासी के वीडियो में किया गया दावा बेबुनियाद है। यह उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर व्यूज की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से दर्ज और प्रकाशित किया गया।”
ये भी पढ़ें- पुलिस के सामने BJP नेता ने युवक को सड़क पर नाक रगड़ने पर किया मजबूर, वीडियो वायरल होते ही..
विदेश में फंसे भारतीयों की चिंताजनक स्थिति-
यह मामला विदेशों में काम करने गए भारतीय मजदूरों की दुर्दशा को एक बार फिर उजागर करता है। खाड़ी देशों में हजारों भारतीय मजदूर बेहतर जीवन की उम्मीद में जाते हैं, लेकिन कई बार वे शोषण का शिकार हो जाते हैं। पासपोर्ट जब्त करना, वेतन न देना, और जबरन काम करवाना जैसी समस्याएं आम हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: 17,000 रुपये का स्कैम! कंटेंट क्रिएटर ने दिखाई कैब के SOS बटन की हकीकत



