Independence Day Sale
    Photo Source - Google

    Independence Day Sale: OnePlus ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए स्वतंत्रता दिवस सेल का ऐलान किया है, जो 31 जुलाई 2025 से शुरू होकर पूरे अगस्त महीने तक चलेगी। यह सेल अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, ब्लिंकिट और OnePlus भारत की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स जैसे दुकानों में भी उपलब्ध होगी। कंपनी ने अपने स्मार्टफोन, टैबलेट और ऑडियो उत्पादों पर जबरदस्त छूट और ऑफर का ऐलान किया है।

    इस स्वतंत्रता दिवस सेल में सबसे ज्यादा आकर्षक ऑफर हाल ही में लॉन्च हुई OnePlus Nord 5 श्रृंखला, फ्लैगशिप OnePlus 13 लाइनअप और नए OnePlus Pad Lite पर मिल रहे हैं। साथ ही ग्राहकों को OnePlus Buds 4 और OnePlus Pad Go पर भी बेहतरीन छूट और किस्त विकल्प मिल रहे हैं। यह सेल तकनीक प्रेमियों के लिए एक सुनहरा मौका है जो अपने पसंदीदा गैजेट्स को कम दाम पर खरीदना चाहते हैं।

    OnePlus 13 पर मिल रही है जबरदस्त छूट-

    स्मार्टफोन OnePlus 13 इस सेल का मुख्य आकर्षण है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और 6,000 एमएएच बैटरी से लैस यह स्मार्टफोन अब 7,000 रुपए की छूट के साथ मिल रहा है। खरीदार 9 महीने तक की बिना लागत किस्त का फायदा उठा सकते हैं या फिर पेपर फाइनेंस के जरिए 11 महीने का अवधि भी चुन सकते हैं। यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक वैध है।

    OnePlus 13 की भारत में शुरुआती कीमत 69,999 रुपए है जो बेस 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं 16जीबी + 512जीबी और 24जीबी + 1टीबी के विकल्पों की कीमत क्रमशः 76,999 रुपए और 84,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन हाई-एंड फीचर्स और शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए जाना जाता है और इस छूट के साथ यह एक बेहतरीन डील साबित हो सकती है।

    OnePlus 13s और 13R पर भी आकर्षक ऑफर्स-

    18 अगस्त से 31 अगस्त के बीच OnePlus 13s खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। हालांकि यह तत्काल बैंक ऑफर के साथ जोड़ा नहीं जा सकता। चुनिंदा बैंक कार्ड पर 5,000 रुपए तक का तत्काल छूट भी उपलब्ध है और सभी वेरिएंट पर 9 महीने तक का बिना लागत किस्त विकल्प भी मिल रहा है। OnePlus 13s की कीमत 256जीबी वेरिएंट के लिए 54,999 रुपए और 512जीबी वेरिएंट के लिए 59,999 रुपए है।

    शानदार डील OnePlus 13R पर भी मिल रही हैं। 16जीबी + 512जीबी वेरिएंट पर 5,000 रुपए और 12जीबी + 256जीबी मॉडल पर 3,000 रुपए की सीमित समय की कीमत कटौती 17 अगस्त तक मिल रही है। इसके बाद टॉप वेरिएंट पर 2,000 रुपए की छूट 31 अगस्त तक जारी रहेगी। साथ ही 18 से 31 अगस्त के बीच 3,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को आसान अपग्रेड कार्यक्रम का फायदा भी मिल रहा है, जिसमें सिर्फ 65% राशि अग्रिम भुगतान करना होगा और 24 महीने बाद 35% सुनिश्चित वापसी मिलेगी।

    मिड-रेंज विकल्पों में नॉर्ड श्रृंखला की धूम-

    OnePlus Nord 5 मिड-रेंज सेगमेंट का लोकप्रिय विकल्प है जो स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर और 144हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ आता है। इस पर 2,250 रुपए का तत्काल बैंक छूट मिल रहा है और 6 महीने तक का बिना लागत किस्त विकल्प भी उपलब्ध है। पेपर फाइनेंस के जरिए 11 महीने का विकल्प भी चुन सकते हैं। नॉर्ड 5 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज के लिए, जबकि 12जीबी + 256जीबी और 12जीबी + 512जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 32,999 रुपए और 35,999 रुपए है।

    OnePlus Nord CE5 भी एक बेहतरीन विकल्प है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एपेक्स चिप के साथ आता है। इस पर भी 2,250 रुपए का तत्काल बैंक छूट मिल रहा है। ग्राहक 6 महीने का बिना लागत किस्त या पेपर फाइनेंस योजना के जरिए 9 महीने का अवधि चुन सकते हैं। नॉर्ड CE5 की शुरुआती कीमत 22,999 रुपए है 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के लिए।

    टैबलेट में भी मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स-

    OnePlus Pad 2 और Pad Go पर 12 महीने तक का बिना लागत किस्त, तत्काल बैंक छूट और 2,000 रुपए तक की कीमत कटौती मिल रही है। सबसे खास बात यह है कि Pad 2 के साथ OnePlus Stylo 2 स्टाइलस बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है। OnePlus Pad 2 की शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है जबकि Pad Go 18,499 रुपए से शुरू होता है।

    OnePlus Pad Lite कंपनी का नवीनतम किफायती टैबलेट है जो 1 अगस्त दोपहर से खुली बिक्री में उपलब्ध होगा। इसमें 11-इंच डिस्प्ले है और पूर्ण चार्ज पर 80 घंटे तक संगीत प्लेबैक का वादा किया गया है। लॉन्च ऑफर के तहत 2,000 रुपए तक का तत्काल बैंक छूट और 6 महीने तक का बिना लागत किस्त योजना मिल रहा है। OnePlus Pad Lite की शुरुआती कीमत 15,999 रुपए है।

    ये भी पढ़ें- OpenAI के CEO ने दी चेतावनी, ChatGPT से अपनी हर बात शेयर करना पड़ सकता है भारी

    जबरदस्त डील्स-

    OnePlus Buds Pro 3 पर सीधे 2,000 रुपए की कीमत कटौती मिल रही है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 8,999 रुपए से कम हो जाएगी। चुनिंदा बैंक कार्ड पर अतिरिक्त 1,000 रुपए का बैंक छूट भी उपलब्ध है। OnePlus Buds 4 पर चुनिंदा बैंक ऑफर के जरिए 500 रुपए की छूट मिल रही है।

    नॉर्ड Buds 3 Pro पर 400 रुपए की अस्थायी कीमत कटौती के साथ-साथ चुनिंदा बैंक कार्ड पर अतिरिक्त 300 रुपए का तत्काल छूट भी मिल रहा है। OnePlus Bullets Wireless Z3, जो नवीनतम नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस ईयरफोन हैं, पर 150 रुपए का तत्काल बैंक छूट उपलब्ध है। इसके अलावा OnePlus Buds 3, नॉर्ड Buds 3, नॉर्ड Buds 2r और Bullets Wireless Z2 श्रृंखला जैसे अन्य ऑडियो डिवाइस भी कम कीमतों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों में उपलब्ध हैं।

    ये भी पढ़ें- 1 अगस्त से बदल जाएगा आपका UPI, जानिए यूज़र्स पर क्या पड़ेगा असर