LG QNED 83 TV: मोबाइल फोन में AI का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। लेकिन अब आपको जल्द ही एआई फीचर टीवी में भी मिलने वाला है। जहां पर सैमसंग और गूगल ने अपने फोंस में तमाम एआई फीचर्स को जोड़ दिया है। इसी तरह अब टीवी में एआई फीचर देखने को मिल रहा है। LG ने एआई फीचर वाली अपनी QNED 83 टीवी सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है और यह टीवी नई डिस्पले पैनल के साथ आती है। जिसमें नैनो सेल और क्वांटम डॉट्स टेक्नोलॉजी की पावर एक साथ मिलेगी।
दो स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च-
LG का नया टीवी 4K रेजोल्यूशन के साथ आएगा और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह टीवी 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें डॉल्बी विज़न का सपोर्ट दिया गया है। इस टीवी को कंपनी ने दो स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च किया है और यह ब्रांड का प्रीमियम प्रोडक्ट है और इसके लिए आपको 2 लाख से भी ज्यादा खर्च करने होंगे।
सीरीज की कीमत-
इसके सीरीज की कीमत की बात की जाए तो LG QNED 83 टीवी सीरीज दो स्क्रीन साइज में आती है। इसके 55 इंच स्क्रीन साइज की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 1,59,990 रुपए है और इसके 65 इंच वेरिएंट की कीमत 2,19,990 रुपए है। स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो QNED यानी कि क्वांटम डॉट नैनो सेल डिस्पले पैनल वाला यह टीवी ब्रांड कि प्रीमियम डिवाइस है और ब्रांड के CES 2024 में शोकेस किया था।
Gen6 AI प्रोसेसर-
यह पहले लोकल डिमिंग के साथ आता है, जिसे डीप लर्निंग एल्गोरिथम का इस्तेमाल करके कंट्रोल किया जा सकता है। इससे यूजर्स को रियलिस्टिक विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। LG के इस टीवी को आप 65 और 55 इंच की स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं। दोनों ही टीवी में आपको 4K रेजोल्यूशन वाला पैनल मिलता है, जो की 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह टीवी अल्फा 7 Gen6 AI प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो वीडियो आउटपुट के बेहतर ऑप्टिमाइजेशन में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- Meta ray-ban: मेटा के नए चश्में से होगी फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग
फीचर्स-
इन चिपसेट की मदद से AI पिक्चर प्रो और AI साउंड प्रो फीचर मिलता है। इस टीवी में मल्टी व्यू फीचर का सपोर्ट दिया गया है और दो अलग-अलग सोर्स से आपको एक ही वक्त पर वीडियो आउटपुट मिलेगा। इससे आप मोबाइल में मिलने वाले स्क्रीन फीचर की तरह समझ सकते हैं। इसकी मदद से आपको दो वीडियो को साइड बाय साइड या फिर पिक्चर इन पिक्चर मोड में देख सकते हैं। इसमें disney+ हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, एप्पल टीवी और अमेजॉन प्राइम वीडियो समेत कई दूसरे एप्स का एक्सेस भी मिलता है।
ये भी पढ़ें- Alert For Samsung: सैमसंग के यूज़र्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट