TikTok India Return: पिछले कुछ दिनों से भारत के लोगों में एक बड़ी बात चल रही है, TikTok को लेकर। जी हां, वही TikTok जिसे गवर्नमेंट ने 2020 में बैन कर दिया था। अब अचानक से इसकी ऑफिशियल वेबसाइट कई इंडियन यूज़र्स के लिए ओपन हो गई है। इससे लोगों के मन में सवाल आ रहे हैं, कि कहीं यह चाइनीज़ वीडियो ऐप वापस तो नहीं आ रहा?
सोशल मीडिया पर इस न्यूज़ से काफी हलचल मची है। कुछ लोग खुश हो रहे हैं और कुछ कन्फ्यूज़न में हैं, कि एक्चुअली में हो क्या रहा है। लेकिन रियल बात क्या है? आइए जानते हैं पूरी स्टोरी।
2020 में क्या हुआ था?
साल 2020 में जून का महीना था, जब इंडिया गवर्नमेंट ने एक बड़ा डिसिज़न लिया था। TikTok के साथ-साथ 59 चाइनीज़ ऐप्स को कम्प्लीटली बैन कर दिया गया था। यह डिसिज़न सिक्योरिटी के रीज़न से लिया गया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने कहा था, कि इन ऐप्स के बारे में काफी इन्फर्मेशन है, जो प्रूव करती है, कि ये ऐसी एक्टिविटीज़ करती हैं, जो भारत की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए हार्मफुल हैं।
उस टाइम TikTok के साथ-साथ कई पॉपुलर ऐप्स भी बैन हुए थे, जैसे कि Shareit, Kwai, UC Browser, UC न्यूज़, Vigo वीडियो, Baidu मैप, Clash of Kings और DU Battery Saver। ये सब ऐप्स मिलियन्स इंडियन यूज़र्स यूज़ करते थे, लेकिन सिक्योरिटी के नाम पर सबको गुडबाय कहना पड़ा।
करंट सिचुएशन-
अभी की बात करें, तो TikTok की वेबसाइट कई यूज़र्स के लिए एक्सेसिबल हो गई है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है, कि ऐप वापस आ गया है। आज भी अगर आप Google Play Store या Apple App Store पर जाकर TikTok सर्च करेंगे, तो आपको ऐप नहीं मिलेगा। ऑफिशियल्स ने भी क्लियर कर दिया है, कि अभी तक बैन हटाने के लिए कोई फॉर्मल ऑर्डर इश्यू नहीं हुआ है।
ये सिचुएशन बिल्कुल वैसी है, जैसे आप किसी रेस्टोरेंट का मेन्यू ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन एक्चुअल में खाना ऑर्डर नहीं कर सकते। वेबसाइट एक्सेसिबिलिटी और ऐप फंक्शनैलिटी में बहुत बड़ा डिफरेंस है।
सोशल मीडिया की रिएक्शन-
जैसे ही ये न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुई, इंडियन नेटिज़न्स ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाना शुरू कर दिया। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर TikTok को लेकर हिलेरियस मीम्स की बारिश हो गई। कुछ लोग खुशी से सेलिब्रेट कर रहे थे, तो कुछ लोग कन्फ्यूज़न में थे, कि आखिर हो क्या रहा है।
TikTok की ऑफिशियल क्लैरिफिकेशन-
लेकिन जब स्पेकुलेशन की आंधी चल रही थी, तब TikTok की कंपनी ने खुद आकर सफाई दी। TechCrunch को दिए गए स्टेटमेंट में TikTok के स्पोक्सपर्सन ने क्लियर कर दिया, कि कंपनी ने इंडिया में एक्सेस रिस्टोर नहीं किया है। उनका कहना था, हमने इंडिया में TikTok की एक्सेस रिस्टोर नहीं की है और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के डायरेक्टिव को कम्प्लाई करना कंटिन्यू कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- OpenAI भारत के इस शहर में खोलेगा अपना पहला ऑफिस, टीम के लिए भर्ती शुरू
इससे साफ हो गया, कि जो वेबसाइट एक्सेसिबिलिटी कुछ यूज़र्स को मिली है, वो कोई ऑफिशियल कमबैक नहीं है। कंपनी अभी भी भारत गवर्नमेंट के डायरेक्टिव को फॉलो कर रही है और बैन अभी भी इन प्लेस है।
फ्यूचर की पॉसिबिलिटीज़-
अब सवाल ये उठता है, कि क्या फ्यूचर में TikTok इंडिया में वापस आ सकता है? एक्सपर्ट्स का मानना है, कि ये जियोपॉलिटिकल रिलेशन्स और सिक्योरिटी क्लियरेंसेज़ पर डिपेंड करता है। अगर TikTok इंडियन गवर्नमेंट के सिक्योरिटी कन्सर्न्स को एड्रेस कर सके, तो पॉसिबिलिटी हो सकती है, लेकिन अभी तक कोई ऐसा कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें- 2025 के 10 बेस्ट स्मार्ट होम गैजेट्स! जो सच में आपकी जिंदगी बना देंगे बहुत आसान