iPhone 17 Series
    Photo Source - Google

    iPhone 17 Series: टेक वर्ल्ड की निगाहें अब Apple के अगले बड़े लॉन्च पर टिकी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज अगले महीने लॉन्च हो सकती है। कंपनी हर साल की तरह इस बार भी सितंबर में एक स्पेशल इवेंट आयोजित करने जा रही है, जिसमें अपने लेटेस्ट जनरेशन iPhones को पेश किया जाएगा। हालांकि Apple ने अभी तक लॉन्च डेट ऑफिशियली कन्फर्म नहीं की है, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है, कि यह इवेंट 9 सितंबर 2025 को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो हेडक्वार्टर्स में हो सकता है।

    कौन-कौन से मॉडल होंगे लॉन्च?

    इस बार Apple चार नए वेरिएंट पेश करने की तैयारी में है-

    • iPhone 17 (रेगुलर वर्ज़न)
    • iPhone 17 Air (अल्ट्रा-स्लीक और नया एडिशन)
    • iPhone 17 Pro (प्रोफेशनल और एडवांस फीचर्स के साथ)
    • iPhone 17 Pro Max (हाई-एंड मॉडल)

    रिपोर्ट्स बताती हैं, कि इस बार कंपनी iPhone Plus लाइन को रिप्लेस करके बिल्कुल नया iPhone 17 Air पेश करेगी, जो बेहद पतला और स्टाइलिश होने वाला है। इसके अलावा लॉन्च इवेंट में Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और नए AirPods Pro भी दिखाए जा सकते हैं।

    कब होंगे प्री-ऑर्डर्स शुरू?

    Apple की लॉन्चिंग पैटर्न पर नजर डालें तो कंपनी आमतौर पर इवेंट वाले हफ्ते के शुक्रवार से प्री-ऑर्डर शुरू करती है। यानी इस बार 12 सितंबर 2025 (शुक्रवार) से iPhone 17 सीरीज के प्री-ऑर्डर्स शुरू होने की संभावना है। उसके बाद, 19 सितंबर 2025 (शुक्रवार) से नए iPhones की ऑफिशियल सेल शुरू हो सकती है। इस बीच, iOS 26 भी 15 या 16 सितंबर को रोलआउट किया जा सकता है, जिससे यूज़र्स को बिल्कुल नया सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा।

    भारत में कीमतें और ग्लोबल प्राइसिंग-

    भारत में iPhone 17 सीरीज की शुरुआती कीमत लगभग ₹79,900 से शुरू हो सकती है। वहीं, अमेरिका में इसका बेस वेरिएंट करीब $899 और यूएई में लगभग AED 3,799 से शुरू होने की उम्मीद है। इस बार दाम में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है। इंडस्ट्री इनसाइडर्स का कहना है कि इसका कारण यूएस-चाइना ट्रेड टेंशन और बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट हैं। खासकर चीन की फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने की वजह से दुनिया भर में iPhones महंगे हो सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab Active5 एंटरप्राइज़ एडिशन, जानें कमाल के फीचर्स और कीमत

    क्यों है ये लॉन्च खास?

    Apple हर साल अपने नए iPhones में कुछ न कुछ बड़ा बदलाव लेकर आता है। इस बार लोगों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी नए iPhone 17 Air में है, जो न सिर्फ डिज़ाइन बल्कि हैंडलिंग के मामले में भी गेम-चेंजर साबित हो सकता है। iPhone 17 सीरीज का लॉन्च सिर्फ एक टेक्निकल अपडेट नहीं बल्कि एक ग्लोबल ट्रेंड है। भारत जैसे बड़े मार्केट में, जहां iPhones का क्रेज लगातार बढ़ रहा है, वहां इस लॉन्च को लेकर एक्साइटमेंट डबल है।

    ये भी पढ़ें- Redmi 15 5G हुआ भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी के साथ मिल रहे जबरदस्त फीचर्स, जानिए डिटेल