Black Thread: कई बार आपने लोगों को देखा होगा कि वह अपने पैरों में काला धागा बांधते हैं, ज्योतिष शास्त्र में काले धागे बांधने को बुरी नजर से जोड़कर देखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि काले धागे की वजह से आप बुरी नजर और बुरी शक्तियों से बचे रहते हैं। लेकिन कुछ लोग काला धागा बांधने के समय नियमों का ध्यान नहीं रखते, जिसकी वजह से लाभ नहीं मिल पाता, लेकिन काले धागे से जुड़े कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं ताकि यह टोटका और भी ज्यादा कारगर हो जाए।
कुंडली में मौजूद शनि दोष कम-
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक काले धागे को भगवान शनि देव से जोड़कर देखा जाता है, जब आप अपने पैरों में काला धागा बांधते हैं तब आपकी कुंडली में मौजूद शनि दोष कम होने लगता है, जिसकी वजह से आपके ऊपर आपत्तियों का अंबार नहीं टूटता।
नौ घांठ जरूर लगा लें-
जानकारी के मुताबिक जब भी आप काला धागा ( Black Thread) कई बार आपने लोगों को देखा होगा कि वह अपने पैरों में काला धागा बांधते हैं, ज्योतिष शास्त्र में काले धागे बांधने को बुरी नजर से जोड़कर देखा जाता है।बांधे तो उससे पहले उसमें नौ घांठ जरूर लगा लें, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिस हाथ या पैर में काला धागा बंधा है वहां पर कोई और धागा ना बांधे।
गायत्री मंत्र का जाप-
काले धागे को अपने पैरों में बांधते समय गायत्री मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए, ऐसा करने से धागे का प्रभाव और भी ज्यादा बढ़ जाता है, याद रहे मंत्र का पाठ करते समय एक निश्चित समय जरूर तय कर ले।
ये भी पढ़ें-Vastu Tips: घर में ये पौधों लगाने से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, आज ही लगाएं
बुरी नजर से बचाव-
अगर आपका बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है तो उसके पैर में एक काला धागा बांधने से बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और बच्चा कम बीमार पड़ता है, इसके अलावा यह बुरी नजर से भी बचाता है।
सकारात्मक ऊर्जा-
पैर में काला धागा बांधने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मकता कम हो जाती है। जिससे आपके ऊपर आने वाली भी पत्तियां धीरे-धीरे कम होने लगती है और आप तरक्की के मार्ग पर बढ़ने लगते हैं।
ये भी पढ़ें-Worship: क्या है पूजा-पाठ के समय दीपक जलाने का सही तरीका, जानें यहां