Anti Aging Foods: क्या आपने कभी सोचा है, कि बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर पड़ने वाली झुर्रियों और फाइन लाइंस को कैसे कम किया जाए? दरअसल, इसका राज छुपा है कोलेजन में। कोलेजन एक प्रोटीन है, जो हमारी स्किन को मजबूत, लचीला और जवान बनाए रखता है। उम्र बढ़ने के साथ हमारे शरीर में कोलेजन का प्रोडक्शन कम होने लगता है, जिसकी वजह से स्किन ढीली पड़ने लगती है और झुर्रियां दिखने लगती हैं। लेकिन अच्छी खबर यह है, कि सही डाइट से आप नेचुरली अपने कोलेजन लेवल को बूस्ट कर सकते हैं और लंबे समय तक यंग और रेडिएंट स्किन पा सकते हैं।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं, दस ऐसे शाकाहारी फूड्स के बारे में जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करते हैं और आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो देते हैं। सबसे अच्छी बात यह है, कि ये सभी चीजें आसानी से मिल जाती हैं और इन्हें अपनी रोजमर्रा की डाइट में शामिल करना बेहद आसान है।
शकरकंद बीटा-कैरोटीन का पावरहाउस-
शकरकंद यानी स्वीट पोटैटो सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहतरीन है। इसमें भरपूर मात्रा में बीटा-कैरोटीन होता है, जो हमारे शरीर में विटामिन ए में बदल जाता है। यह विटामिन ए कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है और स्किन को इलास्टिक बनाए रखता है। जब आपकी स्किन में पर्याप्त कोलेजन होता है, तो फाइन लाइंस और झुर्रियां कम नजर आती हैं। शकरकंद को आप बेक करके, रोस्ट करके या फिर सब्जी के रूप में खा सकते हैं। इसे अपने खाने में शामिल करें और देखिए कैसे आपकी स्किन में नेचुरल रेडिएंस आती है।
लाल शिमला मिर्च विटामिन सी का खजाना-
अगर आप चाहते हैं, कि आपकी स्किन हमेशा फ्रेश और जवान दिखे, तो लाल शिमला मिर्च को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। यह विटामिन सी से भरपूर होती है, जो एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है। विटामिन सी कोलेजन सिंथेसिस में अहम भूमिका निभाता है और स्किन सेल्स को रिपेयर और मेंटेन करने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से आपकी त्वचा को यूथफुल ग्लो मिलता है। आप इसे सलाद में कच्चा खा सकते हैं, सैंडविच में डाल सकते हैं या फिर स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं।
पालक न्यूट्रिएंट्स का भंडार-
पालक एक सुपरफूड है, जो विटामिन सी, विटामिन ई और आयरन से भरपूर होता है। ये सभी न्यूट्रिएंट्स मिलकर कोलेजन प्रोडक्शन को सपोर्ट करते हैं और स्किन को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं। ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस वह प्रोसेस है, जिसकी वजह से स्किन में एजिंग के संकेत दिखने लगते हैं। पालक को आप सलाद में, स्मूदी में या फिर सब्जी के रूप में खा सकते हैं। रोजाना पालक खाने से आपकी स्किन में नेचुरल रेडिएंस बनी रहती है।
बादाम विटामिन ई से भरपूर-
बादाम सिर्फ दिमाग के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद विटामिन ई स्किन को हेल्दी बनाए रखता है और यूवी रेज से होने वाले नुकसान से बचाता है। साथ ही यह कोलेजन प्रोडक्शन को सपोर्ट करता है। रोजाना एक मुट्ठी बादाम खाने से झुर्रियों को दूर रखा जा सकता है। आप बादाम को सुबह भिगोकर खा सकते हैं या फिर स्नैक्स के रूप में कभी भी खा सकते हैं।
टमाटर लाइकोपीन का स्रोत-
टमाटर में लाइकोपीन नाम का एक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से कोलेजन को प्रोटेक्ट करता है। फ्री रेडिकल्स वे हानिकारक तत्व हैं, जो स्किन को डैमेज करते हैं और एजिंग की प्रोसेस को तेज करते हैं। टमाटर खाने से स्किन की फर्मनेस बनी रहती है और त्वचा सपल बनी रहती है। आप टमाटर को सलाद में, सब्जी में या फिर जूस के रूप में ले सकते हैं।
बेरीज एंटीऑक्सीडेंट्स का पावरहाउस-
स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और ब्लैकबेरी जैसी बेरीज एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं. जो फ्री रेडिकल्स से लड़ती हैं और कोलेजन को प्रिजर्व करके स्किन को यंग बनाए रखती हैं। इन बेरीज में मौजूद विटामिन सी भी कोलेजन प्रोडक्शन में मदद करता है। अपनी डाइट में अलग-अलग तरह की बेरीज शामिल करें और देखिए कैसे आपकी स्किन में नेचुरल कॉम्प्लेक्शन आता है। आप इन्हें नाश्ते में, स्मूदी में या फिर डेजर्ट के रूप में खा सकते हैं।
चिया सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर-
चिया सीड्स छोटे तो होते हैं लेकिन इनके फायदे बहुत बड़े हैं। ये ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर होते हैं जो स्किन में हाइड्रेशन बनाए रखते हैं और इन्फ्लेमेशन को कम करते हैं। जब आपकी स्किन हेल्दी और हाइड्रेटेड होती है तो कोलेजन प्रोडक्शन भी बेहतर तरीके से होता है। आप चिया सीड्स को सुबह अपने दही में या स्मूदी में मिलाकर खा सकते हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड और यंग बनी रहेगी।
बीन्स और दालें-
छोले, मसूर दाल, राजमा जैसी बीन्स और दालें प्रोटीन, जिंक और कॉपर से भरपूर होती हैं। ये सभी न्यूट्रिएंट्स कोलेजन सिंथेसिस के लिए बेहद जरूरी हैं और स्किन की स्ट्रक्चरल इंटीग्रिटी को बनाए रखने में मदद करते हैं। दालों और बीन्स को अपने रोजाना के खाने में शामिल करें ताकि आपकी स्किन फर्म और यंग बनी रहे। भारतीय खाने में तो ये पहले से ही स्टेपल हैं, इसलिए इन्हें डाइट में शामिल करना बेहद आसान है।
ये भी पढ़ें- 4 महीने में 24 किलो वज़न घटाने वाली फिटनेस कोच ने बताए 5 आसान टिप्स
टोफू प्लांट-बेस्ड प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत-
टोफू अमीनो एसिड्स का एक बेहतरीन प्लांट-बेस्ड सोर्स है। अमीनो एसिड्स कोलेजन के बिल्डिंग ब्लॉक्स होते हैं। अपनी डाइट में टोफू शामिल करने से कोलेजन प्रोडक्शन को सपोर्ट मिलता है। आप टोफू की स्टर-फ्राई बना सकते हैं, सलाद में मिला सकते हैं या फिर करी में डाल सकते हैं। टोफू स्किन इलास्टिसिटी और रेजिलिएंस को बनाए रखने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- Ghee and Heart Health: घी दिल के लिए अच्छा या बुरा? एक्सपर्ट्स ने बताया सच
तो दोस्तों, ये थे दस शाकाहारी फूड्स, जो आपकी स्किन में कोलेजन बूस्ट करने और आपको लंबे समय तक यंग बनाए रखने में मदद करते हैं। इन सभी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना बेहद आसान है और ये सभी आसानी से मिल भी जाती हैं। याद रखें कि हेल्दी स्किन के लिए सिर्फ बाहरी प्रोडक्ट्स ही काफी नहीं हैं, बल्कि अंदर से सही न्यूट्रिशन लेना भी उतना ही जरूरी है। तो आज से ही इन फूड्स को अपनी प्लेट में जगह दें और देखिए कैसे आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है। हेल्दी खाएं, यंग रहें और खूबसूरत दिखें।



