Delhi Assembly Elections: रविवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने यह दावा किया है, कि अगर बीजेपी आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है, तो वह दिल्ली में सभी झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी। उन्होंने यह दावा किया है, कि भाजपा शासन मिलने के बाद दिल्ली में मौजूद सभी झुग्गियों का सफाया कर देगी। दिल्ली के शकूर बस्ती इलाके में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर झुग्गियों के कल्याण की बजाय भूमि अधिग्रहण को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने बीजेपी का जिक्र करते हुए कहा है, कि वह पहले आपका वोट चाहते हैं और चुनाव के बाद आपकी जमीन।
जहां झुग्गियां वहां मकान योजना(Delhi Assembly Elections)-
इसके अलावा, उन्होंने भाजपा की जहां झुग्गियां वहां मकान योजना की भी आलोचना की और इसे दिखावा बताया। उन्होंने कहा, कि पिछले 5 सालों में झुग्गी वासियों के लिए सिर्फ 4,700 फ्लैट्स का ही निर्माण किया है। केजरीवाल यह भी आरोप लगाया है, कि बीजेपी की योजना आवास की जरूरत को पूरा किए बिना, उनके कब्जे वाली जमीन पर कब्जा करने की है। उनका कहना है, कि वह सभी झुग्गीयों को ध्वस्त कर देंगे और वहां रहने वाले लोगों की कोई चिंता किए बिना भूमि का अधिग्रहण कर लेंगे।
आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन(-Delhi Assembly Elections)-
केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने भी वहां मौजूद थे, जो शकूर बस्ती निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं। जैन साल 2013, 2015 और 2020 में चुनाव जीतने के बाद चौथी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने वाला है और इसके नतीजे 8 फरवरी को सुनाए जाएंगे। साल 2020 के चुनाव में दिल्ली की 70 में से 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी लगातार तीसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें- क्या है भारत में HMPV वायरस टेस्ट की कीमत? लैब से लेकर लागत तक सब जानें यहां
दिल्ली की राजनीति-
दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की राजनीति पूरी तरह से गर्माई हुई है और इसमें सभी पार्टियां एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगा रही हैं, जैसा की हर चुनाव से पहले होता है, वैसे ही इस चुनाव से पहले भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है। इसके साथ ही फिलहाल दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर भी चल रहा है। जिसमें पार्टियां एक दूसरे पर पोस्टर के ज़रिए वार कर रही हैं।