Manika Vishwakarma: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एक शानदार समारोह में मानिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। इस खुशी के मौके पर मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने अपना ताज अपनी उत्तराधिकारी को सौंपा। इस जीत के साथ अब मानिका इस नवंबर में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा को पहला रनर-अप, हरियाणा की महक ढींगरा को दूसरा रनर-अप और अमिषी कौशिक को तीसरा रनर-अप का खिताब मिला। यह मुकाबला काफी कड़ा था और सभी प्रतिभागियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया था।
कौन हैं Manika Vishwakarma–
मानिका राजस्थान के श्री गंगानगर की रहने वाली हैं और फिलहाल दिल्ली में रहती हैं। वह राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में अपनी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ाई के साथ-साथ मानिका एक प्रतिभाशाली और बहुमुखी युवा हैं, जिन्होंने कई क्षेत्रों में अपना नाम बनाया है।
पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा मानिका शास्त्रीय नृत्य और चित्रकारी में भी प्रशिक्षित हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय की एक अंतर्राष्ट्रीय पहल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी प्रतिभा को ललित कला अकादमी और जे जे स्कूल ऑफ आर्ट्स द्वारा भी मान्यता मिली है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Manika Vishwakarma gets crowned as Miss Universe India 2025. She will represent India at the 74th Miss Universe pageant in Thailand later this year. pic.twitter.com/8EqmzFP2Of
— ANI (@ANI) August 18, 2025
शिक्षा के साथ सामाजिक सेवा-
मानिका सिर्फ सुंदरता और प्रतिभा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वह सामाजिक बदलाव की भी समर्थक हैं। उन्होंने न्यूरोनोवा नाम से एक मंच की स्थापना की है, जो न्यूरोडाइवर्जेंस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित है। इस पहल के जरिए वह एडीएचडी जैसी स्थितियों के नजरिए को बदलने का काम कर रही हैं। उनका मानना है, कि इन्हें विकार की बजाय अनूठी क्षमताओं के रूप में देखा जाना चाहिए।
जीत के बाद मानिका का संदेश-
ताज पहनने के बाद मानिका ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपनी यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “मेरी यात्रा मेरे गृह नगर गंगानगर से शुरू हुई। मैं दिल्ली आई और प्रतियोगिता की तैयारी की। हमें अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस पैदा करने की जरूरत है। इसमें सभी की बड़ी भूमिका रही है। मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं।”
ये भी पढ़ें- Delhi Raja Garden हादसे ने निगली तीन परिवारों की खुशियां, इलेक्ट्रिक दुकान में आग..
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का गर्व-
अपनी इस जीत के साथ मानिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स 2025 में भारत की प्रतिनिधि के रूप में वैश्विक मंच पर कदम रखेंगी। उनकी प्रतिभा, सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण और आत्मविश्वास का मिश्रण उन्हें अंतर्राष्ट्रीय ताज के लिए एक मजबूत दावेदार बनाता है। पूरा देश उनके साथ है और उम्मीद करता है, कि वह थाईलैंड में भारत का नाम रोशन करेंगी।
ये भी पढ़ें- Manisha Murder Case: हरियाणा में बेटियों की सुरक्षा पर क्यों उठ रहे सवाल? जानिए पूरा मामला