Sasta Ghar Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सस्ता घर योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों की सहायता के लिए शिविर लगाना शुरू किया है। जिसे हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा मंजूरी दी गई थी। इस योजना का उद्देश्य नागरिकों की अलग-अलग श्रेणियों को किफायती दाम में आवास देने के प्रयास का हिस्सा है। सस्ता घर योजना के तहत निर्माण श्रमिकों, टैक्सी चालकों, ऑटो चालकों, महिलाओं, वीर नारी, पूर्व सैनिकों, अर्जुन पुरस्कार विजेताओं, दिव्यांगजनों और अनुचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को समेत कई श्रेणियां के लाभार्थियों को आवास पर 25% तक की छूट दी जाएगी।
लगाए जाएंगे विशेष शिविर (Sasta Ghar Scheme)-
दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा डीएमआरसी, सीपीडब्ल्यूडी, एनसीआरटीसी और एनएचएआई जैसी प्रमुख परियोजना के निर्माण स्थलों के साथ-साथ अन्य जगहों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों से मजदूर श्रमिकों और अनौपचारिक बस्तियों में रहने वाले लोगों को योजना का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही इस आयोजन में वीरनारी, पूर्व सैनिक और वीरता पुरस्कार विजेताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करना, ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए जागरूकता अभियान और शिविर चलाना, दिल्ली में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को ऋण प्रदान करना, महिलाओं, स्ट्रीट वेंडर और दिव्यांगजनों के लिए शिवर का आयोजन करना शामिल है।
हर शिविर स्थल पर अधिकारी-
इसके साथ ही यह काम सुचारू रूप से चले, इसके लिए डीडीए अधिकारी हर शिविर स्थल पर परियोजना और फॉर्म के बारे में सभी जरूरी जानकारी के साथ मौजूद रहेंगे। संबंधित विभागों और डीडीए के नोडल अधिकारी प्रत्येक शिविर की देखरेख करेंगे। शनिवार को शिविरों में काम होना शुरू हो गया और विभागों को निर्देश दिए गए है, कि वह अपने प्रयासों की रिपोर्ट उपराज्यपाल की समीक्षा के लिए 15 दिनों के अंदर मुख्य सचिव को सौंप दें।
ये भी पढ़ें- भारत में मिले चीन के HMPV वायरस के लक्षण, क्या कोविड की तरह फैलेगी ये बिमीरी? जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
दिल्ली विकास प्राधिकरण-
दिल्ली विकास प्राधिकरण के वैधानिक निकाय है जो दिल्ली के शहरी बुनियादी ढांचे की योजना विकास और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। यह आवास के प्रावधान के साथ-साथ सार्वजनिक सुविधाओं और सुविधाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डीडीए की सस्ता घर योजना राजधानी में आर्थिक रूप से वंचित समूह के लिए आवास को ज्यादा किफायती बनाने की कोशिशों का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें- पानी पूरी वाले भैया को मिला GST भुगतान के लिए नोटिस, 40 लाख रुपए..