Vande Bharat Train: हमारा देश रेल नेटवर्क में तरक्की कर रहा है, देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही रेल नेटवर्क के विकास में वंदे भारत ट्रेन एक अहम भूमिका निभाती है। यह ट्रेन यात्रियों को अच्छी सुविधा देने और समय पर सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। लेकिन इसमें यात्रियों को दिए जाने वाले भोजन की शिकायतें आए दिन आती रहती है। ऐसी ही एक शिकायत हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यात्रियों का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन में परोसे से जाने वाले खाने में से गोमूत्र की गंध आ रही है, जिसके बाद यात्रियों ने भोजन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल-
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्री Vande Bharat Train में परोसे जाने वाले खाने को स्वीकार करने से इनकार करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इसमें से गोमूत्र की गंध आ रही है। इसके बाद ट्रेन का स्टाफ यात्रियों को खाना स्वीकार करने के लिए रिक्वेस्ट करता है। लेकिन इसके बावजूद भी वह खाने से इनकार कर देते हैं। तभी कुछ यात्री स्टाफ से कहते हैं कि आप इसे खाकर दिखाइए, यह खाना खाने लायक नहीं है।
खाना इंसानों के खाने लायक नहीं-
यात्रियों का कहना है कि इस खाने से यदि किसी की तबीयत खराब होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। उनका कहना है कि यह खाना गाय भैंस के लिए नहीं है। यह खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है, वह लगातार स्टाफ से खाना खाने के लिए कहते हैं। सभी यात्रियों ने खाना खाने से इनकार कर दिया है और उनका कहना है कि यह खाना खाने लायक नहीं है। सभी यात्रियों ने खाना वापस करते हुए कहा कि इस खाने में स्मेल आ रही है।
यूजर्स के कमेंट-
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि "गोमूत्र को ही ऐसा करेंगे, तो आगे 2025 में हिंदू राष्ट्रीय बनने के बाद गोबर भी खाने को मिलेगा, तब क्या करेंगे, अभी से आदत डालो, अभी से ही आदत डालो हिंदू राष्ट्र में अपने आप को कट्टर हिंदू साबित करने के लिए इससे बढ़कर कुछ नहीं।" ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कोई पहला ममला नहीं है, जब वंदे भारत ट्रेन में लोगों ने खाने को लेकर शिकायत की है।
कई बार खाना खराब होने की शिकायतें-
इससे पहले भी कई बार खाना खराब होने की शिकायतें यात्रियों द्वारा की गई है। वहीं अप्रैल 2023 में भोपाल में वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई थी, जो लोगों को काफी पसंद आ रही थी। इसकी खासियत बताई जा रही थी, कि इसमे यात्रियों के लिए खाना बहुत अच्छा है और काफी अच्छी सुविधा भी दी गई है। लेकिन कुछ ही दिनों में ट्रेन में यात्रियों को खाना नहीं परोसा गया। जिसके बाद से उनका गुस्सा बढ़ गया।
ये भी पढ़ें- Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा के ईदगाह का होगा सर्व, जानें डिटेल
वंदे भारत एक्सप्रेस में खाना ही खत्म-
हजरत निजामुद्दीन से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस में खाना ही खत्म हो गया। जिससे यात्रियों ने हंगामा किया। बात यहीं तक खत्म नहीं हुई, बात तब बढ़ गई जब लगातार खाने की मांग कर रहे यात्रियों को बासी खाना परोस दिया गया। जिससे यात्री आग बबूला हो गए, यात्रियों का कहना था कि कर्मचारियों के द्वारा बासी पोहा और उपमा दिया गया है, जो खाने लायक नहीं था। उसे खोला गया तो कोच में अलग तरह की गंध फैल गई।
भोजन की जिम्मेदारी किसकी-
इसके बाद से लोगों का पारा और हाई हो गया और देखते ही देखेते बात आगे बढ़ गई। जिससे कई लोगों ने कर्मचारियों के साथ विवाद भी किया। कुछ लोग खराब खाने के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डालने लगे थे। जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को बेहतर क्वालिटी के भोजन की जिम्मेदारी Vande Bharat Train में दिल्ली की आर एसोसिएट एंड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को रेलवे के द्वारा दी गई है, कि वह यात्रियों को सही समय पर और अच्छा खाना परोसें, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Parliament Attack: संसद की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, अचानक..