Bihar Train Accident: बुधवार की देर रात बिहार के बक्सर में एक रेल हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के पीछे का कारण पटरी में खराबी हो सकती है। इस बात के संकेत हादसे के प्राथमिकता में सामने आए हैं। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 23 डिब्बे बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के करीब पटरी से उतर गए, जिसमें से एक डिब्बा पलट गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक पटरी में खराबी की वजह माना जा रहा है। इस हादसे का कारण पटरी को बताया जा रहा है।
23 डब्बे पटरी से उतरे-
भारतीय रेलवे के अधिकारी का कहना है कि बुधवार की रात करीब 9:53 बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से असम के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन से आगे निकली थी। तभी अचानक उसके 23 डब्बे पटरी से उतरने के कारण हादसा हो गया।
स्वास्थ्य टीम मौके पर-
हादसे के बाद बक्सर के अलावा भोजपुर से भी स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंच गई। रेलवे बोर्ड के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया। बुधवार की रात में ही चार शव मिल चुके थे, जबकि घायलों को पटना और बक्सर के अस्पतालों में पहुंचाया गया।
राहत ट्रेन का इंतजाम-
रेलवे अधिकारियों को कहना है कि हादसे का शिकार हुई ट्रेन में जो यात्री घायल नहीं हुए थे, आगे की यात्रा के लिए उन सभी के लिए एक विशेष राहत ट्रेन का इंतजाम कर दिया गया है। यह ट्रेन इन सभी यात्रियों को लेकर गुरुवार सुबह आगे कामाख्या की तरफ रवाना हो गई।
ये भी पढ़ें- REPIDX: जल्द पीएम मोदी करेंगे रैपिड रेल का उद्घाटन, जानें डिटेल
मुआवजा-
कितने यात्री राहत ट्रेन में भेजे गए हैं, इसकी संख्या के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। रेलवे के का कहना है की मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए का मुआवजा देने का निर्णय लिया गया है। बिहार सरकार ने भी मृतकों परिजनों को चार चार लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें- Fire Accident: बुज़ुर्ग शख्स ने लगाई कैफ़े में लगाई आग, वजह कर देगी हैरान