Masood Azhar Audio Clip
    Photo Source - Google

    Masood Azhar Audio Clip: एक चौंकाने वाला ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मौलाना मसूद अजहर की आवाज होने का दावा किया जा रहा है। इस अनडेटिड ऑडियो ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड में ला दिया है और वे इसकी सत्यता जांचने में जुट गई हैं। रिकॉर्डिंग में अजहर जम्मू की कोट भलवाल जेल से भागने की अपनी नाकाम कोशिश के बारे में बता रहे हैं, जहां वह कभी बंद थे। ऑडियो में ऐसा लगता है, कि वह JeM के कार्यकर्ताओं या समर्थकों की किसी बैठक को संबोधित कर रहे हैं।

    सुरंग खोदने की थी योजना-

    टाइम्स नाउ के मुताबिक, रिकॉर्डिंग के अनुसार, अजहर ने दावा किया है, कि उन्होंने जेल से बाहर निकलने के लिए सुरंग खोदने के औजार हासिल कर लिए थे। यह एक केयरफुली प्लेन्ड थी, जिसमें महीनों की प्लानिंग की गई थी। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और जेल अधिकारियों को एग्ज़िक्यूशन से सिर्फ एक दिन पहले ही इस प्लान का पता चल गया। अजहर इस घटना को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं और बताते हैं, कि इसके बाद उनके साथ क्या हुआ। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें जंजीरों में जकड़ दिया गया, बुरी तरह पीटा गया और कड़ी पूछताछ की गई।

    यातना और ट्रॉमा का दावा-

    ऑडियो में अजहर कहते सुनाई देते हैं, “मुझे इतना पीटा गया कि मैं नीला-काला पड़ गया था।” वह दावा करते हैं कि उन दिनों का डर और ट्रॉमा आज भी उन्हें परेशान करता है। उन्होंने इस अनुभव को शारीरिक और मानसिक रूप से तबाह करने वाला बताया है और कहा है कि इस ट्रिटमेंट का साइकोलॉजिकल इम्पैक्ट आज भी बना हुआ है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि इस ऑडियो की ऑथेंटिसिटी अभी तक इंडिपेंडेंटली वेरिफाई नहीं हुई है।

    ये भी पढ़ें- Pollution से रियल एस्टेट की दुनिया में एक नया बिजनेस मॉडल, घर के साथ बेच रहे साफ हवा

    1999 में कंधार हाइजैक के बाद रिहाई-

    मसूद अजहर की जम्मू जेल में कैद 1990 के दशक की है। 1999 में कंधार हाइजैकिंग क्राइसिस के दौरान उन्हें रिहा किया गया था। एयर इंडिया की एक हाइजैक फ्लाइट के यात्रियों की रिहाई के लिए किए गए, नेगोशिएशन के तहत अजहर को मुश्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सैयद शेख के साथ छोड़ा गया था। रिहा होने के बाद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की, जिसे अब बैन्ड टैररिस्ट ऑर्गेनाइज़ेशन घोषित किया जा चुका है और जो भारत में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रही है। अधिकारियों का कहना है, कि जब तक क्लिप वेरिफाई नहीं हो जाती, तब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।

    ये भी पढ़ें- कोलकाता में Messi इवेंट में क्या हुआ? Mamata Banerjee ने क्यों मांगी माफी, जानिए पूरा मामला