Mary Kom Onler Controversy: भारतीय बॉक्सिंग की दिग्गज खिलाड़ी Mary Kom और उनके पूर्व पति करुंग ओन्खोलर कोम उर्फ Onler के बीच तलाक के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में आप की अदालद में Mary Kom ने अपने एक्स-हसबैंड पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके जवाब में Onler ने एक बार फिर अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
Mary Kom के आरोप और Onler का जवाब-
एक टीवी शो में Mary Kom ने Onler के योगदान पर सवाल उठाते हुए कहा था, कि उन्होंने शादी में कुछ नहीं किया और एक पैसा भी नहीं कमाया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया, कि Onler ने उनकी करियर की कमाई से करोड़ों की रकम हड़प ली, उनके नाम पर कर्ज लिया, प्रॉपर्टी गिरवी रखी और उनकी सहमति के बिना संपत्ति ट्रांसफर कर दी।
HT City से बात करते हुए Onler ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए कहा, कि 18 साल की शादी में उन्होंने हर तरह से मैरी का साथ दिया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, कि अगर मैरी के पास कोई सबूत है, तो वो उनका पैन कार्ड या टैक्स रिटर्न देखें। Onler ने बताया, कि उनके नाम पर कोई संपत्ति नहीं है और वो फिलहाल दिल्ली में 16,000 रुपये किराए पर मकान लेकर रह रहे हैं।
करियर छोड़कर संभाली थी घर की जिम्मेदारी-
Onler ने खुलासा किया, कि जब उनकी मुलाकात Mary से हुई, तब वो UPSC की तैयारी कर रहे थे और शिलांग के एक्साइज़ एंड कस्टम्स डिपार्टमेंट में कॉन्ट्रैक्ट फुटबॉल प्लेयर भी थे। लेकिन मैरी के कहने पर उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया और घर-परिवार संभालने का फैसला किया। Onler ने बताया, कि मैरी बॉक्सिंग के लिए हफ्तों और महीनों घर से दूर रहती थीं, ऐसे में उन्होंने बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उठाई।
उन्होंने कहा, कि बच्चों को नहलाना, खाना खिलाना, कोचिंग ले जाना और घर चलाना, सब कुछ उन्होंने किया। Onler का कहना है, कि उन्होंने ये सब प्यार और परिवार के लिए किया था, लेकिन आज मैरी की बातें उन्हें बेहद तकलीफ पहुंचा रही हैं।
‘मैं उनका ड्राइवर, कुक, सब कुछ था’-
भावुक होते हुए Onler ने कहा, कि वो मैरी के ड्राइवर थे, उनके कुक थे और सब कुछ थे। उन्होंने खुद को मैरी का ‘गुलाम’ तक बताया, लेकिन साथ ही कहा, कि ये सब उन्होंने प्यार और परिवार के लिए किया था। Onler ने स्पष्ट किया, कि उन्हें तलाक या मैरी के आगे बढ़ने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उनके योगदान को नकारने वाली बातों से उन्हें गहरी चोट पहुंची है।
ये भी पढ़ें- ईमानदारी को सलाम! सफाई कर्मचारी को मिला 45 लाख का सोना, गरीबी के बावजूद..
Onler ने कहा, कि कस्टमरी कोर्ट के जरिए तलाक तो हो गया, लेकिन मैरी को उनके सपोर्ट को डिसक्रेडिट नहीं करना चाहिए और इस तरह की अपमानजनक बातें नहीं कहनी चाहिए। यह विवाद भारतीय स्पोर्ट्स जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है और फैंस दोनों पक्षों की बातों पर अपनी राय दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ED अधिकारियों की गिरफ्तारी होगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस की FIR पर सुनाया फैसला



