भाषा बदलें

    Train Cancellation News
    Photo Source - Google

    Train Cancellation News: भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिससे लाखों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। उत्तर रेलवे के उन्नाव में गंगा रेल पुल पर मरम्मत कार्य के कारण 20 मार्च से 30 अप्रैल तक 42 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान 700 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। आइए जानें इस बारे में विस्तार से।

    Train Cancellation News रेलवे ने की महत्वपूर्ण घोषणा-

    भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा परिवहन नेटवर्क है, जिससे रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं। लंबी दूरी की यात्रा के लिए अधिकांश लोगों की पहली पसंद ट्रेन ही होती है। लेकिन कई बार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे के उन्नाव में गंगा रेल पुल पर मरम्मत कार्य किया जाना है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए 20 मार्च से 30 अप्रैल तक 42 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान 700 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी, जिनमें से कई ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं।

    Train Cancellation News पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनों की सूची-

    इस अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी:-

    • ट्रेन नंबर 14123 प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)
    • ट्रेन नंबर 14124 कानपुर-मणिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)
    • ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)
    • ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)
    • ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस (डाउन)
    • ट्रेन नंबर 22454 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (अप)

    Train Cancellation News लखनऊ-कानपुर रूट पर प्रभावित पैसेंजर ट्रेनें-

    इस मेगा ब्लॉक का सबसे अधिक प्रभाव लखनऊ-कानपुर रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों पर पड़ेगा। निम्नलिखित पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी:-

    • ट्रेन नंबर 51813/01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ पैसेंजर (डाउन)
    • ट्रेन नंबर 51814/01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर (अप)
    • ट्रेन नंबर 54101/04101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर (अप)
    • ट्रेन नंबर 54102/04102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर (डाउन)
    • ट्रेन नंबर 54153/04153 रायबरेली-कानपुर पैसेंजर (अप)
    • ट्रेन नंबर 54154/04154 कानपुर-रायबरेली पैसेंजर (डाउन)

    प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें जो रहेंगी रद्द

    मरम्मत कार्य के चलते कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द रहेंगी, जिनमें शामिल हैं:-

    • ट्रेन नंबर 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (अप)
    • ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस (डाउन)
    • ट्रेन नंबर 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)
    • ट्रेन नंबर 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)
    • ट्रेन नंबर 14101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस (अप)
    • ट्रेन नंबर 14102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (डाउन)
    • ट्रेन नंबर 14217 उंचाहार एक्सप्रेस (अप)
    • ट्रेन नंबर 14218 उंचाहार एक्सप्रेस (डाउन)

    स्पेशल और क्लोन ट्रेनें भी प्रभावित-

    इस अवधि में चलने वाली कई स्पेशल और क्लोन ट्रेनें भी रद्द की गई हैं:-

    • ट्रेन नंबर 02563 बरौनी जंक्शन-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (अप)
    • ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (अप)
    • ट्रेन नंबर 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल (डाउन)
    • ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल (डाउन)

    कुछ दिनों के लिए रद्द की गई ट्रेनें-

    कुछ ट्रेनें पूरे मेगा ब्लॉक के दौरान नहीं, बल्कि कुछ विशेष दिनों के लिए ही रद्द की गई हैं:-

    • ट्रेन नंबर 00919 सूरत-झाझा पार्सल स्पेशल (डाउन) 17, 24, 31 मार्च और 7, 14 और 21 अप्रैल
    • ट्रेन नंबर 00920 झाझा-चंडीगढ़ पार्सल स्पेशल (अप) 19, 26 मार्च और 2, 9, 16 और 23 अप्रैल
    • ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल (डाउन) 21, 28 मार्च और 4, 11, 18 और 25 अप्रैल
    • ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (अप) 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 और 28 अप्रैल

    ये भी पढ़ें- नोएडा में बनेगा देश का नया इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन, यात्रा होगी आसान, पाएं पूरी जानकारी

    यात्रियों के लिए सलाह-

    अगर आप भी 20 मार्च से 30 अप्रैल के बीच ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य कर लें। आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस मेगा ब्लॉक को ध्यान में रखकर बनाएं। यदि आपकी ट्रेन रद्द हो जाती है, तो आप अपना टिकट रिफंड करा सकते हैं या वैकल्पिक मार्ग से यात्रा की व्यवस्था कर सकते हैं। गंगा रेल पुल पर मरम्मत कार्य आवश्यक है और इससे यात्रियों को अस्थायी असुविधा हो सकती है, लेकिन यह भविष्य में सुरक्षित और बेहतर रेल यात्रा सुनिश्चित करेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे धैर्य बनाए रखें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें।

    ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal के खिलाफ दिल्ली कोर्ट ने क्यों दिए FIR दर्ज करने के आदेश? जानें पूरा मामला