Delhi
    Photo Source - Google

    Weather: Cyclone Biparjoy आने के बाद से दिल्ली में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है शनिवार से ही Delhi NCR के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है, लेकिन इस बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से राहत देने की बजाय उमस को बढ़ा दिया है। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया था, मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

    IMD के मुताबिक-

    Delhi के चाणक्यपुरी, पालम, कनॉट प्लेस, आईटीओ और मोती बाग सहित दिल्ली के बहुत से हिस्सों में शनिवार की शाम को बूंदाबांदी देखी गई। IMD के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक हल्की बारिश या गरज के साथ तेज हवा चलने की भविष्यवाणी की गई है। IMD (भारतीय मौसम विभाग) के वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण पश्चिम राजस्थान में चक्रवाती तूफान Biparjoy के अवशेष कुछ दिनों तक इस क्षेत्र में नमी बढ़ाते रहेंगे, इसके कारण अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की उम्मीद है।

    Delhi NCR में अगले 3 दिनों तक-

    भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। IMD का कहना है कि अगले 3 दिनों तक Delhi NCR में हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है, इसके साथ ही इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के मुताबिक शाम 6:00 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 121 दर्ज किया गया जो कि मध्य श्रेणी में आता है।

    ये भी पढ़ें-Dwarka Expressway लिंक रोड का बन रहा हिस्सा टूट कर गिरा, पाएं पूरी जानकारी

    मानसून के सामान्य शुरुआत की तारीख-

    दिल्ली में आम तौर पर मानसून के सामान्य शुरुआत की तारीख 27 जून होती है IMD के पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों से पता चलता है, कि मॉनसून ज्यादातर 4 जून या फिर 6 जुलाई तक तो दिल्ली आ ही जाता है। जानकारी के मपताबिक 1960 से 2022 के बीच मानसून ने दिल्ली में जुलाई में 33 बार और जून में 30 बार आ चुका है है, इससे पहले अनुमान जताया गया था कि इस साल दिल्ली में मानसून 10 से 12 जुलाई के करीब आएगा।

    ये भी पढ़ें-Delhi Metro Phase-IV: लाजपत नगर,साकेत को जोड़ने के लिए बनेंगी ब्राउन और सिल्वर लाइन, यहां देखिए स्टेशनो की लिस्ट