Haryana
    Symbolic Photo Source - Google

    Haryana: हाल ही में हरियाणा के सोनीपत से एक मामला सामने आया है, जिससे सनसनी फैल गई है। यह मामला सोनीपत के शांति विहार इलाके का बताया जा रहा है। जिसमें एक मकान में धमाका हुआ और सारा सामान देखते ही देखते राख हो गया। जैसे ही मकान में धमाका हुआ इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में गंभीरता से जुटी, पुलिस के साथ-साथ बम निरोधक टीम भीम मौके पर पहुंची और मकान मालिक को गिरफ्तार किया।

    काफी मात्रा में पोटेशियम जमा-

    Haryana के सोनीपत में एक साईं मंदिर के सामने शांति विहार का इलाका मौजूद है। इसी शांति विहार के एक मकान में इरफान नाम का एक शख्स रहता था जो इस घर में काफी मात्रा में पोटेशियम जमा कर रहा था। लेकिन देर रात इस ज्वलनशील पदार्थ में अचानक से धमाका हो गया और घर में सारा सामान आग की चपेट में आ गया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय मकान में कोई भी मौजूद नहीं था और ना ही गली से कोई गुजर रहा था।

    गंभीरता से जांच-

    इस धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। जैसे ही इस धमाके की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस के साथ बम निरोधक टीम भी मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता से जांच की गई और इरफान नाम के मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी कहना है कि हमें सूचना मिली थी की शांति विहार में मकान में बम धमाका हुआ है।

    मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज-

    जिस पर वह मौके पर पहुंचे उनका कहना है कि मकान में गंधक पोटेशियम रखा हुआ था, जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका हुआ‌ मौके पर बम निरोधक टीम को भी बुलाया गया। इरफान नाम के मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। भारतीय दंड संहिता 285 और इंडियन एक्सप्लोसिव एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

    पटाखों पर बैन-

    जानकारी के मुताबिक जब शख्स से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह दिवाली पर पटाखे बैन होने के चलते पोटाश व गंधक लेकर आया था। इसे पटाखे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे बेचने से काफी मुनाफा होगा। अब पुलिस उस गंधक पोटाश बेचने वाले का पता लगाएगी। पटाखों पर बैन के बाद चोरी छुपे गंधक पोटाश बेचने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Haryana में काफी प्रसिद्ध हैं ये ऐतिहासिक जगह, बना सकते हैं घूमने प्लान

    प्रदूषण-

    गंधक पोटाश के मिश्रण को लोहे के पाइप से तैयार किए जाने वाले उपकरण में भरकर उसे पटाखे के रूप में चलाया जाता है। इससे न सिर्फ आवाज होती है बल्कि प्रदूषण भी काफी फैलता है। उसके इस्तेमाल से आवाज के साथ चारों ओर धुआं धुआं फैल जाता है। इससे आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

    11 किलो 400 ग्राम गंधक-

    जांच में पता चला कि इस कमरे में कमरे के अंदर 11 किलो 400 ग्राम गंधक और 200 ग्राम पोटाश रखा हुआ था। गंधक और पोटाश को मिलाकर रखा गया था। शॉर्ट सर्किट की चिंगारी गिरने से इसमें आग लगी और धमाका हो गया। ज्वलनशील पदार्थ को लाइसेंस के बिना ही इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को चार दिन की डिमांड पर लिया है।

    ये भी पढ़ें- Nature: वेस्ट मटीरियल से शख्स ने बनाया अनोखा गार्डन, जाने पूरी कहानी