Gorakhpur News
    Symbolic Photo Source - Meta

    Gorakhpur News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सभी को हैरान कर रहा है। दरअसल बात यह है, कि गोरखपुर में दो महिलाओं के पति शराबी थे और मारपीट करते थे। इसी मारपीट यानी घरेलू हिंसा को रोकने के लिए दोनों महिलाओं ने अपने-अपने पति को छोड़ दिया। फिर दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे से ही शादी कर ली। इस मामले के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं। दरअसल इन दोनों महिलाओं का नाम कविता और गुंजा है। इन दोनों महिलाओं ने अपना घर छोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया।

    शिव मंदिर में की शादी(Gorakhpur News)-

    समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, देवरिया, जिसे छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है, के एक शिव मंदिर में दोनों महिलाओं ने गुरुवार को शादी कर ली। इस दौरान उन दोनों ने दर्द और हिंसा से मुक्त होकर एक नई ज़िंदगी शुरु करने की कसम ली। महिलाओं का कहना है, कि उन्हें उनकी शादी में सम्मान नहीं मिला। उनके साथ दुर्व्यहार किया गया, साथ ही हिंसा से वह पूरी तरह से दुखी हो गईं। जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया।

    सोशल मीडिया पर मुलाकात(Gorakhpur News)-

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, उन दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई। जहां दोनों ने एक दूसरे को अच्छे से समझा और उन दोनों को बातचीत करके सूकून मिलता था। इसके साथ ही गुंजा का कहना है, कि वह दोनों ही दुर्व्यहार और परेशानी भरी ज़िंदगी से परेशान हो गए थे और इसी ने उन्हें एक शांतिपूर्ण जीवन जीने और शादी करके साथ रहने पर मजबूर किया। उनका कहना है, कि वह साथ रहकर एक सूकून भरी ज़िंदगी जियेंगे और अपनी आजिविका के लिए काम भी करेंगे।

    नई ज़िंदगी की शुरुआत-

    इसके अलावा इस जोड़े में गुंजा ने दूल्हे की भूमिका निभाई और कविता की मांग में सिंदूर भरा। इसके साथ ही एक-दूसरे को माला पहनाकर सात फेरे लिए, कस्में खाईं और एक दूसरे के साथ नई ज़िंदगी की शुरुआत की। महिलाओं का कहना है, कि वह गोरखपुर में एक किराए के कमरे में नए जोड़े की तरह अपनी ज़िंदगी साथ जिएंगे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर में मौजूद पंडित का कहना है, कि उन महिलाओं ने पहले सिंदुर और माला खरीदी फिर रस्में पूरी कर वह चुपचाप वहां से चली गईं।

    ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने दी अरविंद केजरीवाल को चुनौती, कहा क्या आम आदमी पार्टी के प्रमुख यमुना..

    अन्य मामला-

    वहीं उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक और मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने शराबी पति से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि महिला ने अपना गुनाह कूबूल कर लिया है। महिला का कहना है, कि पिछले 8 सालों से वह उसे शराब पीकर मारता था। उसने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि वह उससे नाराज़ थी। क्योंकि उसके पति ने महिला के माता-पिता द्वारा दिया गया, गिफ्ट उसकी पायल को शराब के लिए बेच दिया था।

    ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस ने क्यों हटाए केजरीवाल की सुरक्षा से अपने कर्मी? यहां जानें मामला

    हालांकि आज के समय में शादी जीवन की शुरुआत नहीं बल्कि लोगों के लिए एक बोझ बनती जा रही है। आज के समय में बहुत से लोग शादी से दूर भागते हैं। क्योंकि वह खुद को एक शांतिपूर्ण ज़िंदगी के लिए पूर्ण मानते हैं। उन्हें लगता है, कि वह अकेले ही एक शांतिपूर्ण ज़िंदगी जी सकते हैं।