Ajmer-Sealdah Express: हाल ही में राजस्थान के अजमेर से दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां Ajmer-Sealdah Express के चार डिब्बे आज सुबह पटरी से उतर गए। मदार रेलवे यार्ड के पास यह घटना हुई। यह घटना आज सुबह लगभग 7:50 बजे की बताई जा रही है। मदार रेलवे स्टेशन बिहार में सुरक्षा ब्रेक जारी करते समय रोलओवर के कारण ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारी और डीआरएम मौके पर पहुंच चुकी है और चारों को पटरी पर लाने का काम जारी है।
फिलहाल किसी को चोट लगने की सूचना नहीं मिली है। ध्यान देने वाली बात यह है कि देश में ट्रेन हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहां कई बार ट्रेन की टक्कर हो रही है, कहीं पर ट्रेन की डिब्बे पटरी से उतर रहे हैं, तो तहीं ट्रेन में आग लग रही है। इस हादसे का कारण रेलवे यार्ड में सुरक्षा ब्रेक जारी करते समय रोलओवर बताया जा रहा है, जिसके कारण Ajmer-Sealdah Express के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।
पहले भी ट्रेन हादसे हो चुके हैं-
इससे पहले भी कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं, कुछ समय पहले ही नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस की बगियां में भीषण आग लगने की खबर आई थी। यह घटना इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई थी। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी थी। यह मामला बुधवार शाम का है। बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचेस में आग लगने की सूचना के बाद ट्रेन सराय भूपत स्टेशन पर रुकी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी।
कोच नंबर दो और एक में आग-
जानकारी के मुताबिक, कोच नंबर दो और एक में आग लगी थी। आग लगने के बाद से ही कोच में भगदड़ मच गई और इंजन को अलग कर दिया गया। अधिकारियों का कहना था कि जब ट्रेन सराय भूपत स्टेशन से गुजर रही थी, तो स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच में धुआं देखा। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को धुंए की सूचना दी और ट्रेन रूकवाई।
यात्री ट्रेन से कूद पड़े-
इसके बाद यात्रियों को स्लीपर कोच से बाहर निकाला गया। आग लगते ही कई यात्री ट्रेन से कूद पड़े। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। आग लगने की घटना उत्तर प्रदेश के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि आग किस वजह से लगी थी। बोगी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- Diesel Hydrogen Train: महज़ 4 घंटे में कालका से शिमला पहुंच जाएंगे यात्री
पीएमओ-
पीएमओ अमित सिंह का कहना था कि आग से किसी भी यात्री को छति नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे वाले कोच में लगी थी। उसके आगे और पीछे कोच को भी अलग कर दिया गया है, आग 90% तक बुझा ली गई है। आग बुधवार की शाम करीब 5:33 बजे लगी। इस रोड पर ट्रेनों का संचालन फिलहाल ठप है और 16 ट्रेनें जहां की तहां रुकी रोक दी गई थी।
ये हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं इन ट्रेन हादसों का सिलसिला ओडिसा में हुए भयानक ट्रेन हादसे के बाद से जारी है। इसी बीच कई जगह पर पटरियों पर ट्रेन हादसों को अंजाम देने के लिए बड़े-बड़े पत्थर रखे हुए पाए गये थे। कुछ समय पहले ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जहां पटरियों पर पत्थरों के ढ़ेर देखने को मिले थे।
ये भी पढ़ें- Jantar-Mantar पर निलंबित सांसदों का विरोध प्रदर्शन, राहुल गांधी ने कहा..