Etawah Train Accident
    Photo Source - Twitter

    Etawah Train Accident: कुछ समय से भारतीय रेलवे में हादसों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। कहीं ट्रेन पटरी से उतर रही है तो कहीं ट्रेनों में आग लग रही है। इसी बीच अब नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस की बगियां में भीषण आग लगने की खबर आ रही है। यह घटना के इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है। फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच रही हैं। यह मामला बुधवार शाम का है। बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचेस में आग लगने की सूचना के बाद ट्रेन सराय भूपत स्टेशन पर रुकी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।

    कोच नंबर दो और एक में आग-

    जानकारी के मुताबिक, कोच नंबर दो और एक में आग लगी है। आग लगने के बाद से ही कोच में भगदड़ मच गई और इंजन को अलग कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जब ट्रेन सराय भूपत स्टेशन से गुजर रही थी, तो स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच में धुआं देखा। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को धुंए की सूचना दी और ट्रेन रूकवाई।

    यात्री ट्रेन से कूद पड़े-

    इसके बाद यात्रियों को स्लीपर कोच से बाहर निकाला गया। आग लगते ही कई यात्री ट्रेन से कूद पड़े। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। आग लगने की घटना उत्तर प्रदेश के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि आग किस वजह से लगी थी। बोगी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है।

    ये भी पढ़ें- Yamuna Water: हवा के बाद दिल्ली में यमुना का पानी हुआ ज़हरीला

    पीएमओ-

    पीएमओ अमित सिंह का कहना है कि आग से किसी भी यात्री को छति नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और आगे वाले कोच में लगी थी। उसके आगे और पीछे कोच को भी अलग कर दिया गया है, आग 90% तक बुझा ली गई है। आग बुधवार की शाम करीब 5:33 बजे लगी। इस रोड पर ट्रेनों का संचालन फिलहाल ठप है और 16 ट्रेनें जहां की तहां रुकी रोक दी गई है।

    ये भी पढ़ें- Punjab: अमृतसर दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक साथ टकराई 100 गाड़ियां