Movie
    Photo Source - Google

    Movie: 50 लाख के बजट की इस फिल्म ने कमाए थे 2,000 करोड़

    Last Updated: 14 सितम्बर 2023

    Author: sumit

    हमें फ़ॉलो करें >

    Movie: आज हॉलीवुड और बॉलीवुड की कई डरावनी फिल्में मौजूद हैं, जो आकर्षण होने के साथ-साथ काफी डरावनी भी हैं। सन 1999 में रिलीज हुई इस हॉलीवुड हॉरर फिल्म को दुनिया भर में लाखों लोगों ने पसंद किया है और अब तक की सबसे डरावनी फिल्मों में से इसे एक माना गया है। इस फिल्म का नाम द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट है और इस हॉरर फिल्म का निर्देशन डेनियल मायरिक और एडुआर्डो सांचेज़ ने किया था।

    सबसे सफल फिल्मों में से एक-

    ब्लेयर विच प्रोजेक्ट असाधारण गतिविधियों पर बनी अब तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। यह फिल्म तीन युवाओं की कहानी है जो एक प्रोजेक्ट के लिए जाते हैं और फिर लापता हो जाते हैं। 1 साल बाद जब इन छात्रों के कैमरे मिले तो फुटेज से पता चला कि उनके साथ क्या हुआ था। फिल्म (Movie) में हीदर डोनह्यू, माइकल विलियम्स और जोशुआ लियोनार्ड मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

    49 लाख रुपए के बजट में बनी-

    आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म 49 लाख रुपए के बजट में बनी थी और इसने दुनिया भर में 250 मिलियन अमेरिकन डॉलर की भारी कमाई की थी। ब्लेयर विच प्रोजेक्ट फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम शुरुआत में ब्लैक हील्स प्रोजेक्ट था, फिर निर्देशकों द्वारा आखिर में इसे द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट कर दिया गया।

    ये भी पढ़ें- Jawan: Shahrukh Khan के एशन पर महेश बाबू ने दिया ये Review

    30 जुलाई 1999 को पूरे अमेरिका-

    ब्लेयर विच प्रोजेक्ट का प्रीमियर 23 जनवरी 1999 को सनडांस फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट स्क्रीनिंग के रूप में हुआ था। इसे अपने पहले हफ्ते में 25 शहरों में विस्तार करने से पहले 14 जुलाई को न्यूयॉर्क शहर के एंजलिका फिल्म सेंटर में शुरू हुई। यह 30 जुलाई 1999 को पूरे अमेरिका में रिलीज की गई थी।

    ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की फिल्म Mission Raniganj का Mossion Poster हुआ रिलिज़