Leo Box office Collection Day3: लोकेश का कनगराज द्वारा निर्देशित और थालापति विजय स्टारर फिल्म लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया और यह साउथ में सबसे बड़ी ओपनिंग करते हुए फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। वहीं जवान की ही तरह बीते तीन दिनों में इस फिल्म ने ज़बरदस्त कमाई की है। हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे और तीसरे दिन के कलेक्शन में थोड़ी कमी देखी गई। लेकिन रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन अभी जारी है। वहीं इस फिल्म में तीन दिनों में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर दिया है।
बॉक्स ऑफिस की शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक थलपति विजय की लियो ने तीसरे दिन 40 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं तीन दिन की कमाई के बाद भारत में Leo का कलेक्शन 140.05 करोड़ हो गया है। वही वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 212.7 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर दिया है, जो रिकॉर्ड ब्रेकिंग है। इतना ही नहीं पहले दिन जबरदस्त ओवरसीज ओपनिंग करके पहले नंबर पर यह फिल्म पहुंच चुकी है। वहीं इसे देखकर कहा जा रहा है कि यह शाहरुख खान की जवान को टक्कर दे सकती है।
ये भी पढ़ें- Salman Khan ने मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की तस्वीर, यहां जानें डिटेल
भारत में Leo का कलेक्शन-
लियो फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात की जाए, तो इसने तेलुगु भाषा में 12.9 करोड़, तमिल भाषा में 48.96 करोड़, हिंदी भाषा में 2.8 करोड़ और कन्नड़ में 14 लाख का बिजनेस किया। जिसके बाद 64.8 करोड़ का कलेक्शन फिल्म के हाथ लगा। जबकि दूसरे दिन इस फिल्म ने 35 करोड़ रुपए की कमाई की। जिसमें तेलुगु भाषा में 4.5 करोड़, हिंदी में 1.6 करोड़, कन्नड़ में 11 लाख और तमिल में 29.04 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
ये भी पढ़ें- Leo: मल्टीप्लेक्स में हिंदी में क्यों रिलिज़ नहीं होगी लियो, जानें कारण