High Paying Government Jobs
    Photo Source - Google

    High Paying Government Jobs: जब भी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों की बात होती है, तो आज भी ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी को ही प्राथमिकता देते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है, जॉब सिक्योरिटी, सम्मान और लंबे समय तक मिलने वाले फायदे। भले ही आजकल प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छी सैलरी और बेनिफिट्स मिलते हैं, लेकिन वहां जॉब की गारंटी नहीं होती। यही कारण है, कि कम पढ़े-लिखे से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त युवा तक सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं। खास बात यह है, कि कुछ सरकारी नौकरियां ऐसी हैं, जो शानदार सैलरी, सुविधाएं और प्रतिष्ठा देती हैं। आइए जानते हैं, ऐसी पांच टॉप सरकारी नौकरियों के बारे में।

    Indian Foreign Service में मिलती है विदेश में पोस्टिंग-

    Indian Foreign Service यानी IFS देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक मानी जाती है। IFS अधिकारी विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और अपने करियर का बड़ा हिस्सा विदेशों में बिताते हैं। आमतौर पर उन्हें एक देश में अधिकतम तीन साल के लिए पोस्ट किया जाता है। सैलरी के साथ-साथ उन्हें फर्निश्ड आवास, सरकारी गाड़ी, घरेलू सहायता, फ्री मेडिकल सुविधाएं और बच्चों की मुफ्त शिक्षा जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। कुल मिलाकर उनकी मासिक कमाई लगभग साढ़े तीन से साढ़े चार लाख रुपये तक हो सकती है।

    IAS और IPS की शान ही अलग-

    IAS और IPS अधिकारियों को प्रशासन और कानून व्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। इनके पास नीतियां बनाने और बड़े फैसले लेने का अधिकार होता है। शुरुआती सैलरी लगभग 50 हजार रुपये के साथ महंगाई भत्ता मिलता है, जो अनुभव के साथ ढाई से तीन लाख रुपये तक पहुंच सकती है। इन्हें सरकारी बंगला, गाड़ी, सुरक्षा, सब्सिडाइज्ड बिजली-पानी और कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं।

    Defense Services में सम्मान के साथ अच्छी सैलरी-

    सेना, नौसेना और वायुसेना में काम करना सम्मान और साहस दोनों का प्रतीक है। हालांकि इसमें जोखिम रहता है, लेकिन सैलरी और सुविधाएं बेहतरीन हैं। एंट्री लेवल पर भी मासिक सैलरी 50 से 60 हजार रुपये होती है। इसमें फ्री आवास, राशन, भत्ते, बच्चों की शिक्षा और रिटायरमेंट के बाद पेंशन शामिल है।

    ISRO, DRDO और BARC में वैज्ञानिकों का सम्मान-

    अगर आपकी रुचि साइंस और टेक्नोलॉजी में है, तो ये संस्थान बेहतरीन ऑप्शन हैं। यहां वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की शुरुआती सैलरी लगभग 55 से 60 हजार रुपये होती है। इसके साथ हाउसिंग, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, समय-समय पर बोनस और कैंटीन की सुविधाएं भी मिलती हैं।

    ये भी पढ़ें- 2026 में छप्परफाड़ सैलरी दिलाएंगी ये 10 स्किल्स! नए ग्रेजुएट्स आज ही सीख लें, वरना पिछड़ जाएंगे

    RBI Grade B से बनें Deputy Governor-

    RBI Grade B की पोस्ट बैंकिंग सेक्टर की सबसे बेहतरीन नौकरियों में से एक मानी जाती है। यहां से करियर शुरू करके आप Deputy Governor की पोस्ट तक पहुंच सकते हैं। शुरुआती सैलरी लगभग 67 हजार रुपये प्लस DA होती है और सालाना पैकेज 18 लाख रुपये तक जा सकता है। पॉश एरिया में फ्लैट, पेट्रोल अलाउंस, बच्चों की शिक्षा भत्ता और ट्रैवल अलाउंस जैसे पर्क्स इस जॉब को और भी आकर्षक बनाते हैं।

    ये सरकारी नौकरियां न केवल अच्छी सैलरी देती हैं बल्कि जीवनभर की सुरक्षा और सम्मान भी प्रदान करती हैं। अगर आप भी इनमें से किसी पद के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो लगन और मेहनत से जरूर सफलता मिलेगी।

    ये भी पढ़ें- Haryana के स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।