Toyota Fortuner Leader edition
Photo Source - Twitter

Toyota Fortuner: टोयोटा ने हाल ही में किलोस्टर मोटर की अपनी पॉपुलर 7 सीटर SUV फॉर्च्यूनर को लांच कर दिया है, यह कार नए स्पेशल एडिशन के साथ लॉन्च हुआ है। इसे टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के नाम से जाना जा रहा है। यह कुछ खास जरूरत को पूरा करने के लिए बनाई गई एसेसरीज के साथ आता है। हालांकि इसके स्पेशल एडिशन की कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उसकी कीमत रेगुलर 4×2 वेरिएंट जिसकी कीमत 35.93 लाख रुपए से शुरू होकर 38.21 लाख रुपए तक जाती है, से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

तीन कलर ऑप्शन-

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के डीजल इंजन की बात की जाए तो इसमें 2.8 लीटर का डीजल इंजन और 4X2 सेटअप ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 204bhp की पावर और 420nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसके यह तीन कलर स्कीम ब्लैक एक्सेंट, ब्लैक प्लैटिनम पर्ल व्हाइट ओर सिल्वर मैटेलिक के साथ सुपर व्हाइट में उपलब्ध है। आप इन तीनों में से किसी भी एक कलर को चुन सकते हैं। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के एक्सटीरियर की बात की जाए तो इसका फ्रंट और रियर थोड़ा अलग है।

टायर प्रेशर मॉनिटर-

नए ब्लैक एलॉय व्हील इसके स्पोर्टी लुक को और ज्यादा बेहतर बना रहे हैं। नई फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के केबिन में डुएल टोन सेट अप, ऑटो फोल्डिंग ओआरबी, एम टायर प्रेशर मॉनिटर और केबिन में वायरलेस चार्जर भी मिलता है। हालांकि इसमें सनरूफ नहीं है। टोयोटा के मुताबिक साल 2009 में भारत आई फॉर्च्यूनर की अब तक 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। इस पॉपुलर एसयूवी के अलॉय न्यू अपडेटेड मॉडल के 2025 की शुरुआत में आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Air Taxi की सेवा Delhi NCR में जल्द होगी शुरु, यहां जाने पूरी डिटेल

ग्लोबल लॉन्च-

हालांकि हो सकता है कि यह इस साल की आखिर तक ग्लोबल लॉन्च कर दी जाए। नई फॉर्च्यूनर में बहुत से फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें लेवल 2 ऐड टेक्नोलॉजी शामिल हो सकती है। वही ग्लोबल नई फॉर्च्यूनर में 2.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ हल्का हाइब्रिड सिस्टम मिल सकता है। लेकिन भारत में शायद यह पुराना 2.8 लीटर डीजल इंजन ही रहेगा। 48वी माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी या नहीं इसके बारे में अभी कोई साफ जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें- Car Care Tips: कार के स्क्रेच को आसानी से हटा सकते हैं आप, ये टिप्स..

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप सनरुफ वाली कार खरीदना चाहते हैं तो यह आप नहीं खरीद सकते। क्योंकि इस Toyota Fortuner के लीडर एडिशन में आपको सनरुफ नहीं मिलने वाला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *