Renault Duster 2026
    Photo Source - Google

    Renault Duster 2026: रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर SUV Duster की वापसी का ऐलान कर दिया है और यह खबर कार लवर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली इस लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने पहली बार इसका टीजर जारी किया है, जिसमें कुछ डिज़ाइन डिटेल्स सामने आई हैं। यह नई जनरेशन मॉडल भारत के SUV मार्केट में एक नया चैप्टर लिखने को तैयार है। आईए जानते हैं डिटेल में-

    इंडिया एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ आएगी नई डस्टर-

    टीजर शॉट्स में LED डेटाइम रनिंग लाइट्स की खास डिज़ाइन और फुल-विड्थ कनेक्टेड टेल लैंप्स दिखाई दे रहे हैं। यह फीचर इंटरनेशनल डेसिया और रेनॉल्ट डस्टर मॉडल्स में नहीं है, जिससे साफ है, कि भारतीय वर्जन के लिए स्पेशल स्टाइलिंग अपडेट्स किए गए हैं। जब यह SUV मार्केट में उतरेगी, तो मारुति सुजुकी विटोरिस, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक और वीडब्ल्यू टाइगन जैसी दिग्गज कारों को टक्कर देगी।

    बिगस्टर कॉन्सेप्ट से मिली है इंस्पिरेशन-

    डिज़ाइन की बात करें, तो नेक्स्ट-जेन डस्टर बिल्कुल नई लग रही है और पुरानी जनरेशन का कोई इवोल्यूशन नहीं दिखाती। इसे बिगस्टर कॉन्सेप्ट से इंस्पिरेशन मिली है। फ्रंट में स्लीक LED हेडलाइट्स के साथ वाई-शेप्ड LED DRLs और बड़े एयर इंटेक्स दिए गए हैं। मस्कुलर बोनेट, एग्रेसिव लाइन्स और क्रोम एलिमेंट्स वाली फ्रंट ग्रिल इसे दमदार लुक देती है। साइड प्रोफाइल में स्क्वेयर्ड-ऑफ व्हील आर्चेज़, रूफ रेल्स और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स हैं। बॉडी क्लैडिंग ने इसे रगड और कैरेक्टर दिया है। रियर में वी-शेप्ड LED टेललाइट्स वाई-शेप्ड सिग्नेचर के साथ, रियर स्किड प्लेट और इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉयलर भी मिलेगा।

    इंटीरियर में फंकी और हाई-टेक फीचर्स-

    अंदर का डैशबोर्ड लेआउट बिल्कुल नया है और इसमें फंकी एलिमेंट्स हैं। AC वेंट्स में भी वाई-शेप्ड इन्सर्ट्स दिए गए हैं जो रगड लुक देते हैं। 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7.0 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस Android Auto/ Apple CarPlay, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आर्कामिस 3D साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और ADAS फीचर्स जैसे ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन चेंज वॉर्निंग मिलेंगे।

    ये भी पढ़ें- TATA Harrier और Safari को मिला नया अवतार! दमदार टर्बो-पेट्रोल इंजन और शानदार फीचर्स, जानें डिटेल

    इंजन और ऑफ-रोड कैपेबिलिटी-

    ग्लोबली डस्टर तीन इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड, 1.0-लीटर टर्बो बाई-फ्यूल और 1.6-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल। भारतीय मार्केट में टर्बो पेट्रोल इंजन MT और AT गियरबॉक्स के साथ आने की उम्मीद है, साथ ही 4×4 ऑप्शन भी मिल सकता है। 4×4 टेरेन कंट्रोल में पांच ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे, जिसमें ऑटो, स्नो, मड/सैंड, ऑफ-रोड और इको मोड शामिल होंगे। 4×4 वर्जन में 217 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, हिल-डिसेंट कंट्रोल और सभी ऑफ-रोड डिटेल्स इन्फोटेनमेंट स्क्रीन पर दिखेंगे।

    ये भी पढ़ें- TATA Avinya की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, जानें एक्सपैक्टिड कीमत, फीचर्स और तारिख

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।