Shunya Air Taxi
    Photo Source - X

    Shunya Air Taxi: हाल ही में बेंगलुरु की Sarla Aviation ने अपनी नई एयर टैक्सी प्रोटोटाइप शून्य को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश कर दिया है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक और उड़ने वाली टैक्सी है, जो कि जल्द ही आपको आसमान में उड़ती हुई नजर आएगी। इस नेशनल इन्वेंट पर अपने इस प्रोटोटाइप को दिखाते हुए, Sarla Aviation ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है और एक नए यात्रा के युग का आगाज किया है। सिर्फ प्रोटोटाइप ही नहीं, बल्कि Sarla Aviation ने हाल ही में अपनी सीरीज ए फंडिंग के जरिए 10 मिलियन डॉलर का फंड भी जुटाया है। इसमें Accel का प्रमुख योगदान रहा है। साथ ही फ्लिपकार्ट और Zerodha के को-फाउंडर ने भी भाग लिया।

    उड़ान के दाम कम(Shunya Air Taxi)-

    यह फंडिंग कंपनी को अपनी तकनीक को ज्यादा बेहतर बनाने और प्रोटोटाइप से ऑपरेशन वाणिज्यिक ऑपरेशन की ओर बढ़ने में मदद करेगी। Shunya Air Taxi के सीईओ और को-फाउंडर का कहना है, कि उनकी प्राथमिकता शून्य सिर्फ बेहतर उड़ान देने वाली, नहीं बल्कि उड़ान के दाम को कम करना है। उन्होंने कहा, कि भारत एक बहुत घनी आबादी वाला देश है और इसलिए उड़ान की दूरी यहां महत्वपूर्ण नहीं है। हम क्या यह मानते हैं, कि सही कीमत पर सेवा प्रदान करना ही मूल है। उनका कहना है, कि Shunya की उड़ान क्षमता 160 किलोमीटर है।

    चार गुना सस्ते(Shunya Air Taxi)-

    हालांकि यह क्षमता दुनिया के बाकी कॉम्पटीटर्स की तुलना में कम है। लेकिन हम चार गुना सस्ते हैं। इसका मतलब यह है, कि यात्रियों की संख्या बढ़ने से ऑपरेशन खर्च में कमी आ जाएगी। जिससे यात्रा में सुविधा और सस्ती हो जाएगी। Sarla Aviation के सीईओ का कहना है, कि Shunya एयर टैक्सी एक हेलीकॉप्टर और एक एयरप्लेन की तकनीक का मिला-जुला स्वरूप है। इसमें बहुत से प्रोपेलर्स होते हैं, जो इसे ऊंचाई पर उठाते हैं। उनका कहना है, कि यह तकनीक Shunya को एक अनूठा विकल्प बनती है और साथ ही यात्री अनुभव को भी बेहतर बनाती है।

    ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगा Hero Splendor का इलेक्ट्रिक वर्ज़न, यहां जानें तारिख से लेकर फीचर्स तक सब

    Sarla Aviation का सपना-

    उनका विश्वास है, कि साल 2028 तक वह बेंगलुरु में अपने वाणिज्य कार्यभार की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं। Sarla Aviation का सपना है, कि वह भविष्य में उबर जैसी प्रीमियम राइज सेवाओं के समान मूल्यों पर अपनी टैक्सी और सेवा का विस्तार करें। उन्होंने कहा, कि हम आगे जाकर इसे ऑटो एक्सपो के दामों पर लाने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है, कि उनके लिए यह एक बड़ा कदम है। क्योंकि इससे आम नागरिकों के लिए उड़ान भरना संभव हो पाएगा। बेंगलुरु की Sarla Aviation और एयर टैक्सी न सिर्फ तकनीक की दृष्टि से नया विचार है, बल्कि यह यात्रा के अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम है।

    ये भी पढ़ें- Hyundai और TVS ने मिलकर पेश किए इलेक्ट्रिक थ्री और माइक्रोफोर व्हीलर मॉडल, इसकी खूबियां…