Dhanshree Verma Yuzvendra Chahal Divorce
    Photo Source - X

    Dhanshree Verma Yuzvendra Chahal Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा के तलाक विवाद में एक नया मोड़ आया है। धनश्री के परिवार ने मीडिया में चल रही उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि उन्होंने अपने पति से 60 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते की मांग की है।

    परिवार का आक्रोशपूर्ण बयान(Dhanshree Verma Yuzvendra Chahal Divorce)-

    परिवार के एक सदस्य ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा, "हम इन बेबुनियाद दावों से बेहद आहत हैं। मैं स्पष्ट कर दूं कि ऐसी कोई राशि न तो मांगी गई है, न ही इसकी कोई पेशकश की गई है। ये अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं। बिना तथ्यों की जांच किए ऐसी खबरें प्रकाशित करना बेहद गैरजिम्मेदाराना है, जो न सिर्फ संबंधित व्यक्तियों बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक अटकलों में घसीट रहा है।"

    कानूनी स्थिति(Dhanshree Verma Yuzvendra Chahal Divorce)-

    धनश्री की कानूनी प्रतिनिधि अदिति मोहन ने शुक्रवार दोपहर को जारी एक बयान में स्पष्ट किया कि मामला अभी न्यायिक विचाराधीन है। उन्होंने कहा, "कार्यवाही पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी। मीडिया को रिपोर्टिंग से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए, क्योंकि बहुत सी भ्रामक जानकारियां प्रसारित की जा रही हैं।"

    अदालती कार्यवाही-

    हाल ही में दोनों को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में देखा गया, जहां रिपोर्ट्स के अनुसार, जज ने उन्हें काउंसलिंग सेशन में भाग लेने की सलाह दी। चहल और धनश्री ने जज के समक्ष बताया कि वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे हैं और आपसी सहमति से तलाक चाहते हैं। उनके अलग होने का मुख्य कारण "कंपैटिबिलिटी इश्यूज" बताया गया है।

    ये भी पढ़ें- जानें क्यों हुआ युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, 18 महीनों से रह रहे थे अलग

    सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक मैसेज-

    कानूनी प्रक्रिया के बीच, दोनों ने सोशल मीडिया पर भावनात्मक संदेश साझा किए। धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "स्ट्रेस्ड से ब्लेस्ड तक। क्या यह अद्भुत नहीं है कि भगवान कैसे हमारी चिंताओं को आशीर्वाद में बदल सकते हैं?" वहीं चहल ने लिखा, "भगवान ने मुझे कई बार बचाया है। मैं सिर्फ कल्पना कर सकता हूं कि कितनी बार मैं बचाया गया, जिसके बारे में मैं जानता भी नहीं।"

    ये भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए इस खिलाड़ी ने ली सबसे ज़्यादा फीस, यहां देखें सबसे महंगे 10 क्रिकेटर्स की लिस्ट