Dangerous Roads
    Symbolic Photo Source - Meta AI

    Dangerous Roads: आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी खतरनाक सड़कों के बारे में बताने वाले हैं, जहां ना सिर्फ ड्राइविंग करना मुश्किल होता है। बल्कि यहां पर ड्राइवर को हर पल अपनी जान को हथेली में लेकर चलना पड़ता है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों का इन सड़कों पर आना-जाना लगा ही रहता है। हम आपको दुनिया के 6 सबसे खतरनाक सड़कों के बारे में बताते हैं जहां जाने से पहले आप 100 बार सोचेंगे।

    हाईवे थ्रू बिल्डिंग (Dangerous Roads)-

    हाईवे थ्रू बिल्डिंग जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है, यह हाईवे दुनिया का एकलौता ऐसा हाईवे, जो बिल्डिंग के बीच से होकर गुजरता है और इस बिल्डिंग के ऊपर और नीचे लोग रहते भी है। ऊपर से देखने पर यह हाईवे किसी साइंस फिक्शन मूवी की बिल्डिंग जैसा लगता है। दरअसल जापान की सरकार को यहां हाईवे बनाना था, लेकिन इस बिल्डिंग के मालिक ने अपना ज़मीन सरकार को देने से मना कर दिया। जिसके चलते इस हाईवे को बिल्डिंग के बीच से बनाया गया है और यह हाईवे इस बिल्डिंग की सातवीं मंज़िल से होकर गुजरती है और हैरानी की बात तो यह है, कि यहां की सरकार इस मकान मालिक को सातवें मंजिल का किराया भी देती है।

    टायनमेन माउंटेन रोड(Dangerous Roads)-

    टायनमेन माउंटेन रोड जमीन से शुरू होकर पहाड़ियों से घूमते-घूमते ऊपर तक जाती है। यह रोड सिर्फ 11 किलोमीटर लंबी है। लेकिन इसकी ऊंचाई 1100 मीटर की है। इस रोड पर ड्राइव करते वक्त आपको 99 यू टर्न मिलेंगे। जिस वजह से आपके सामने आने वाली गाड़ियों को भी आप नहीं देख सकते। इस सड़क पर ड्राइविंग करना मतलब अपनी जान को हथेली में लेकर चलने के बराबर है। इस सड़क के किनारे पर बैरियर तो लगे हैं। लेकिन अगर आप ज्यादा स्पीड में हैं, तो आपको खाई में गिरने से कोई नहीं बचा सकता। हाल ही में लैंड रोवर कंपनी ने ड्रैगन चैलेंज में इस खतरनाक सड़क के 99 यूटर्न की चढ़ाई की और 999 खड़ी सीढ़ीओ को 21 मिनट में चढ़कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था।

    राइटिंग रिवर ब्रिज-

    साइबेरिया का राइटिंग रिवर ब्रिज दुनिया के सबसे खतरनाक ब्रिज में से एक है। जमीन से लगभग 15 मीटर की ऊंचाई पर बने इस ब्रिज में चलते हुए लोगों के हाथ-पाव कांपने लगते हैं। क्योंकि यह बहुत ही पुराना ब्रिज है और इस ब्रिज को बनाने में जिन लड़कियों का इस्तेमाल किया गया था। वह बहुत ज्यादा कमजोर हो चुकी हैं। इसलिए इस ब्रिज में चलते वक्त हमेशा जान का खतरा बना रहता है। कमजोर लोग इस ब्रिज पर ना ही चले तो बेहतर है। काफी पतले ट्रैक्स होने की वजह से हमेशा यहां संभल कर चलना पड़ता है। क्योंकि अगर थोड़ी सी भी चुक हुई तो आप गाड़ी समेत सीधा पानी में गिर सकते हैं।

    Cahills क्रॉसिंग(Dangerous Roads)-

    अब जिस रोड की हम बात करने वाले हैं वह दुनिया के सबसे डेडली रोड्स में एक है ऑस्ट्रेलिया के इस क्रॉसिंग को चिलस क्रॉसिंग कहा जाता है। यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे खतरनाक रोड है। क्योंकि इस नदी में कई खतरनाक मगरमच्छ रहते हैं, यह मगरमच्छ हमेशा उस रोड को घेरकर रखते हैं। वहां के रेंजर्स का कहना है, कि इस नदी में कुल 120 मगरमच्छ हैं। यह मगरमच्छ पानी में बहते-बहते रोड पर गाड़ी के सामने आ जाते हैं। जिसे आप इस वीडियो में देख ही सकते हैं। इसलिए इस सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए एक ट्रेन्ड और प्रोफेशनल ड्राइवर की जरूरत पड़ती है। क्योंकि जब पानी का बहाव ज्यादा होता है, तो यह कार को भी अपने साथ बहा लेता है।

    पैसेज डू गोइस-

    यह एक ऐसा रोड है, जो दुनिया के दो आईस लैंड को जोड़ता। इस रोड को प्राकृतिक का अद्भुत नमूना कहा जाता है, जिसमें प्रकृति अपने पावर से इस रोड को दिन भर में दो बार पानी से ढक देती है यानी कुछ समय के लिए यह सड़क गायब हो जाती है। यह बहुत यूनिक फेनोमेनल है जो 4.5 किलोमीटर लंबा है। इसी तरह का एक और पैसेज कोरिया में है, लेकिन वह सिर्फ 3 किलोमीटर लंबा है। यह बहुत ही फेमस नेचुरल वंडर है। इस सड़क पर लोग दिन के कुछ घंटों तक ही ड्राइविंग करते हैं। क्योंकि बहाव के समय इस सड़क को सील कर दिया जाता है। यह सड़क जितना सुंदर लगता है, उतना ही खतरनाक भी है। क्योंकि अगर आप बीच में फस जाएं और लहरें आ गई, तो उनका बहाव आपको समुद्र में भी डूबा सकता है।

    ये भी पढ़ें- ऐसे एनिमल्स जो हो सकते हैं इंविज़िबल, देख पाना हो जाता है मुश्किल

    द् पॉक्सी वायडक्ट-

    हमारे शहरों में कई सारे बिज़नेस स्क्वेर्ड होते हैं, जो इतने भरे होते हैं, कि हमें कभी-कभी ड्राइविंग करते समय चिढ़ होने लगती है। अगर ऐसी चीढ़ आपको भी होती है, तो आप कभी भी शंघाई चीन के इस वायडक्ट में कभी ड्राइव करना नहीं चाहोगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस रोड है। इसमें टोटल पांच लेवल में ब्रिज हैं। यह दो सिटी को कनेक्ट करते हुए दुनिया के सबसे बिज़ी हाईवे में आते हैं। यहां पर इतनी ज्यादा भीड़ होती है, कि यह हर घंटे यहां से हजारों के अमाउंट में गाड़ियां पास होती हैं। इस सड़क पर जाने से पहले आपको इस सड़क के बारे में अच्छे से जानना पड़ेगा। वरना इस भूल भुलैया के कारण आप कहीं के कहीं पहुंच जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Poisonous Animals: दुनिया के सबसे ज़हरीले जानवर, जिनका काटा पानी भी नहीं मांगता