GRAP III: कल यानी 15 नवंबर से दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने GRAP III यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू करने की घोषणा की है। क्योंकि एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है। GRAP III में दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बिगड़ी हुई हवा के हालात से निपटने के लिए जरूरी उपाय शामिल होंगे। GRAP III की घोषणा तब होती है, जब एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच जाता है। GRAP एक और दो के तहत लागू प्रतिबंधों के अलावा प्रदूषण में योगदान देने वाली गतिविधियों पर अलग-अलग तरह की रोक लगाई जाती है।
GRAP III में किन चीज़ों पर रोक-
अंग्रेज़ी समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, GRAP III में निर्माण, विध्वंश गतिविधियों और साथ ही गैर आवश्यक खनन कार्य को निलंबित किया जाता है। उन बसों पर रोक लगाई जाती है, जो इलेक्ट्रिक, सीएनजी संचालित या बीएसवी डीजल के अनुरूप नहीं हैं। प्राथमिक स्तर पर शैक्षणिक संस्थान वर्चुअल लर्निंग प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो जाते हैं। सड़क पर पानी का चिड़काव बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा पुराने उत्सर्जन मानदंड BS-III के पेट्रोल वाहन और BS-IV कैटेगरी के डीज़ल वाहन दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों जैसे फरीदाबाद, गाजियाबाद. गुरुग्राम और गौतम बुध नगर की सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं है।
GRAP III restrictions implemented in Delhi-NCR from Friday as air quality hits 'severe' levels
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2024
Read @ANI Story |https://t.co/g8xNows22L#DelhiPollution #GRAPIII pic.twitter.com/GniJ4heJ5s
AQI में अचानक वृद्धि-
केंद्रीय निकाय के मुताबिक, प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों, जिसमें घना कोहरा और प्रदूषण को दिल्ली की ओर ले जाने वाली उत्तर पश्चिमी हवा शामिल है। AQI में अचानक वृद्धि के दो प्रमुख कारण होते हैं। इससे पहले आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था, कि GRAP III को लागू नहीं किया जाएगा। क्योंकि वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है, इस सर्दी के मौसम में दिल्ली में पिछले दो दिनों में पहली बार AQI 400 के पार हुआ है।
ये भी पढ़ें- Supreme Court ने क्यों लगाई उत्तर प्रदेश प्रशासन को फटकार? मुआवज़ा देने के निर्देश..
तापमान में गिरावट-
IMD के विश्लेषण में दिल्ली के AQI में अचानक से वृद्धि की वजह से दो कारण बताए जा रहे हैं। पहले तो यह की पहाड़ों में ऊंचाई पर बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे दिल्ली में कोहरा बना हुआ है, वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है, कि दूसरा कारण धीमी हवा की गति है। आज हवा की गति बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जहां तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है।
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते GRAP III को लागू करना ज़रुरी हो जाता है।
ये भी पढ़ें- कौन हैं संजीव खन्ना? जो बने सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस