Flying Flea C6: आज अपनी शानदार बुलेट को लेकर Royal Enfield एक बड़ा ब्रांड बन चुका है और इसे आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Flying Flea C6 रखा गया है। इस बाइक को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली मूल फ्लाइंग फ्ली को देखते हुए बनाया गया है। इस नई ईवी मोटरसाइकिल का डिजाइन एकदम अलग है। यह एक एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आती है, जो की बाइक को पूरी तरह से जोड़ती है। Flying Flea C6 की शुरुआत के साथ रॉयल एनफील्ड ने फ्लाइंग फ्ली नाम से नई ब्रांडेड लाइन को शुरु किया है, जो की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फील्ड में कंपनी के लिए जरूरी कदम है।
स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट (Flying Flea C6)-
इसमें दिलचस्प बात यह है, कि इलेक्ट्रिक Flying Flea c6 में टीएफटी स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो कि राइट डेटा देता है। यह डिस्प्ले ब्लूटूथ के साथ आता है, जो स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्शन की अनुमति देता है। विशेष रूप से Flying Flea c6 में बहुत से सेफ्टी फीचर्स ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल है, जो इसे इन आधुनिक तकनीक को शामिल करने वाला पहला रॉयल एनफील्ड मॉडल बनाते हैं।
फ्लाइंग मोटरसाइकिल से प्रेरणा-
कपनी ने ब्रिटिश सेना के दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली फ्लाइंग मोटरसाइकिल से प्रेरणा लेते हुए, नई Flying Flea c6 को विशेष रूप से आधुनिक शहरी एनवायरमेंट के लिए डिजाइन किया है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक मॉडल काफी हल्का है और भारत, इटली, यूके समेत अन्य जगहों में रॉयल एनफील्ड की वैश्विक टीमों द्वारा विकसित इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लाइनअप में पहला है।
रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक डिवीज़न-
रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक डिवीज़न में 200 से ज्यादा इंजीनियर शामिल हैं। जिन्होंने साल 2023 में अपना पहला प्रोटोटाइप पेश किया था। समय के साथ-साथ टीम ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल तकनीक से संबंधित 28 से भी ज्यादा पेटेंट हासिल किए। इसमें खास बात यह है, कि इस नए इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए वितरण, नेटवर्किंग, पारंपरिक बिक्री और पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिलों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मौजूदा प्रणाली से स्वतंत्र रूप से संचालित होगा।
ये भी पढ़ें- Honda की इन कारों पर मिल रहा ज़बरदस्त डिस्काउंट, 1.27 लाख रुपए तक की छूट..
परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशंस-
अब इसमें दिलचस्प बात यह है, कि कंपनी ने अभी तक इसकी किसी भी परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में, बैटरी पावर के बारे में अभी कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इससे जुड़ी जानकारी शेयर करेंगी।
ये भी पढ़ें- Mahindra लास्ट माइल मोबिलिटी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक 4W SCV ZEO, बेहतरीन ड्राइविंग..