Mallikarjun Kharge
    Photo Source - Twitter

    Mallikarjun Kharge: कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस समय एक भयंकर ज़ुबानी जंग शुरु हो चुकी है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर पलटवार करते हुए नज़र आ रही है। इसी बीच कर्नाटक में चुनाव को लेकर पीएम मोदी के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आलोचना का जवाब ने दिया है। उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए, बीजेपी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही खरगे ने एनडीए की हालिया 100 दिवसीय योजना को एक सस्ता पीआर स्टंट भी कह दिया। दरअसल बात यह है कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए, कांग्रेस की आलोचना की और कहा, कि देश के लोगों को झूठे वादे करने वाली कांग्रेस से सतर्क रहना होगा। जिस पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा, कि लूट, प्रचार, झूठ, छल और जालसाजी यह पांच विशेषण हैं, जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं।

    आलोचना पर पलटवार (Mallikarjun Kharge)-

    वहीं खरगे ने एक्स पर ट्वीट कर पीएम मोदी द्वारा की गई आलोचना पर पलटवार करते हुए, लिखा कि पीएम मोदी जी लूट, प्रचार, झूठ, छल और जालसाजी यह वह शब्द हैं, जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं। आपका ढोल पीटकर लोगों को 100 दिनों की योजना के बारे में बताना आपका एक पीआर सस्ता पर स्टंट है। आपने यह भी दावा किया था, कि 2047 के रोडमैप के लिए आपने 20 लाख से ज्यादा लोगों से इनपुट लिए हैं, लेकिन पीएमओ में दायर आरटीआई ने आपके झूठ को उजागर करते हुए विवरण देने से इनकार किया।

    140 करोड़ भारतीयों के साथ क्रूर मजाक-

    इसके आगे उन्होंने लिखा की BJP में B का मतलब विश्वास घात, J का मतलब का जुम्ला होता है। वहीं पीएम मोदी की सरकार पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रतिबद्धताओं पर खड़ा ना उतरने का भी आरोप लगाया। उन्होंने यह कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद अपने सात वादों से मुकर चुकी है। जिसमें अच्छे दिन, विकसित भारत, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार वादों को पूरा नहीं करती, मोदी की गारंटी 140 करोड़ भारतीयों के साथ क्रूर मजाक है।

    ये भी पढ़ें- Ratan Tata’s Net Worth: कभी अरबपतियों की लिस्ट में शामिल क्यों नहीं हुए रतन टाटा, अपार संपत्ति होने के बाद भी..

    पीएम मोदी ने क्या कहा था?

    दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था, कि देश के लोगों को झूठे वादों की कांग्रेस प्रायोजित संस्कृति के खिलाफ सर्तक रहना चाहिए। उन्होंने कहा, कि हाल ही में देखा गया है, कि हरियाणा में लोगों को उनके झूठ ने खारिज कर दिया और एक ऐसी सरकार को पसंद किया, जो की प्रगति, कार्यवाही से प्रेरित, स्थिर और उन्मुख है। पूरे भारत को एहसास होने लगा है, कि कांग्रेस को वोट देना मतलब खराब अर्थव्यवस्था, बेमिसाल लूट के लिए वोट देना और गैरशासन है।

    वहीं भारत के लोग विकास और प्रगति चाहते हैं, ना की पुरानी कांग्रेस के फेक प्रोमिस। पीएम मोदी का कहना है, कि हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जाता। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि तेलंगाना में किसान वादे के मुताबिक, इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी उन्होंने कुछ भत्ते देने का वादा किया था, जो 5 साल तक लागू नहीं हुए। कांग्रेस किस तरह से काम करती है, इसके बहुत से उदाहरण हैं।

    ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिज़ल्ट के साथ हुई छेड़छाड़? कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपी..