Babar Azam
    Photo Source - Twitter

    Babar Azam: हाल ही में एक पोस्ट के ज़रिए अनाउंसमेंट कर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने कप्तानी छोड़ने की जानकारी दी। एक्स पर किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा कि, "मैं आज आपके साथ एक खबर शेयर कर रहा हूं, कि मैंने पकिस्तान की मैन्स क्रिकेट टीम की कप्तानी को छोड़ने का फैसला किया है और यह फैसला पिछले महीने हुए टीम मेनेजमेंट और पीसीबी से प्रभावित होकर लिया गया है।"

    पर्फोर्मेंस को बेहतर (Babar Azam)-

    इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "मेरे लिए इस टीम की कप्तानी सम्मान की बात है, पर अब टाइम आ गया है कि में अपने इस पद को छोड़ दूं और खेल पर ध्यान लगाऊं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि बाबर पाकिस्तान के T20 और वनडे के कैप्टन थे। उनका कहना है कि उन पर कप्तानी ने बहुत ज्यादा बोझ डाल दिया है, जिसका असर उनकी पर्फोमेंस और बल्लेबाज़ी पर पड़ रहा है।"

    अवॉर्डिड एक्सपिरियंस-

    इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि वह अपनी पर्फोर्मेंस को बेहतर बनाना चाहते हैं और रन बनाने पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीम की कैप्टन्सी उनके लिए अवॉर्डिड एक्सपिरियंस रही। लेकिन इसने उनके काम के बोझ को ज्यादा बढ़ा दिया। "मैं अपनी पर्फोर्मेंस को प्रायोरिटि पर रखना चाहता हूं और अपनी बल्लेबाज़ी का मज़ा लेना चाहता हूं। इसके साथ ही अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है।"

    खिलाड़ी के रुप में टीम में अपना योगदान-

    इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि "मैं आपके समर्थन और मुझ पर विश्वास करने के लिए आपका आभारी हूं, आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है, मैं एक बल्लेबाज़, खिलाड़ी के रुप में टीम में अपना योगदान देना चाहता हूं और मुझे उm पर गर्व हैं, जो हमने साथ मिलकर हासिल किया है, मैं आपके प्यार के लिए आपको धन्यवाद करता हूं।"

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी टीम ने थामा भारत का तिरंगा, शतरंज ओलंपियाड में भारत ने जीत..

    टीम का कप्तान-

    हालांकि बाबर को पहले कप्तान के पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह टीम का कप्तान शान मसूद को बनाया गया था। लेकिन साल 2023 में वर्ल्ड कप में हार का सामना करने के बाद, बाबर को टी20 कप्तान बनाया गया। लेकिन एक ही खेल के बाद फिर से बहाल कर दिया गया। इसके अलावा साल 2019 से 2024 तक में बाबर ने 42 वनडे, 85 टी20 और 20 टेस्ट मैच में कप्तानी की। इसके साथ ही उनकी मेहनत पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक ले गई। हालांकि फाइनल में वह इंग्लैड से हार गए।

    ये भी पढ़ें- Sumit Antil ने तीन बार तोड़ा अपनी ही वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को मिला एक और गोल्ड मेडल