Seema Haider और सच्चिन की लव स्टोरी के बारे में तो आज हर कोई जानता है, कि कैसे सीमा हैदर अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आई और फिर सच्चिन से शादि की। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि सीमा हैदर के साथ किसी ने मारपीट की है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग अटकलें लगा रहे हैं कि शायद सच्चिन और सीमा हैदर के बीच मारपीट हुई है।
सीमा हैदर बुरी तरह से चोटिल-
इस वीडियो में Seema Haider बुरी तरह से चोटिल नज़र आ रही हैं उनकी आखों के नीचे काले घेरे और चेहरे पर चोट के निशान नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि सीमा हैदर के साथ मारपीट हुई है। लेकिन इस वीडियो के पीछे कि सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल वीडियो के वायरल होते ही पुलिस सीमा हैदर से मिलने गई। जिसके बाद पुलिस ने यह दावा किया है कि सीमा हैदर बिल्कुल ठीक हैं और वायरल हो रहा ये वीडियो पूरी तरह से फेक है।
पूर्व पति का भी एक वीडियो सामने आया-
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान से सीमा हैदर के पूर्व पति का भी एक वीडियो सामने आया। जिसमें सीमा के पति ने आरोप लगाया कि सीमा के साथ भारत में लगातार मारपीट हो रही है। हालांकि सीमा हैदर के वकील ने भी इसे खारिज करते हुए कहा है कि यह डीप फैक वीडियो है कुछ लोग AI का इस्तेमाल करके ऐसा कर रहा हैं। सीमा हैदर के साथ किसी तरह कि कोई मारपीट नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- Viral News: 7 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ ये मोबाइल नंबर, जानें कैसे..
पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ भारत-
कुछ समय पहले ही सीमा हैदर सरहद पार करके पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ भारत आई थी। ऐसा बताया गया था कि सीमा और सच्चिन की जान-पहचान सोशल मीडिया के ज़रिए हुई थी। जिसके बाद उन्हें प्यार हुआ और प्यार के चलते सरहद को पार करके सीमा सच्चिन के पास आई थी। इसके बाद दोनों की शादि हो गई और सीमा हैदर ने भी सनातन धर्म को अपना लिया। सीम ने भारत के सभी रिति-रिवाज और त्योहारों को मनाया। जिसके काफी समय बाद अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- Home Car: सड़क पर चलती-फिरती झोपड़ी उड़ा रही सबके होंश, सोशल..
हालांकि अब इस वायरल वीडियो की सच्चाई सामने आ चुकी है और यह वीडियो पूरी तरह से फेक और एआई जनरेटिड है, इसलिए इस पर विश्वास ना करें।