PM Suryoday Yojana
    Photo Source - Twitter

    PM Suryoday Yojana: बिजली बिल की दिक्कत से आप सभी को जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका समाधान निकाला है। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौटने के तुरंत बाद भी उन्होंने इसे लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी ने एक नई स्कीम की घोषणा की है, जिसका नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना है। सरकार ने इसके लिए एक करोड़ से ज्यादा घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का टारगेट रखा है। जिसका मकसद मध्य वर्ग और गरीबी लोगों के बिजली के बिलों में कटौती करना है। एक स्कीम के जरिए सरकार की ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने की भी योजना है। इस स्कीम के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए इस योजना के बारे में जानकारी दी।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा-

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा की "सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा की रोशनी में रहेंगे, शुभ अवसर पर मेरा यह संकल्प और भी दृढ़ हो गया है कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका सोलर रुफ टॉप सिस्टम हो, हमारी सरकार एक करोड़ गांव पर रुफ टॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का शुभारंभ करेंगी। इस योजना से मध्य वर्ग और गरीब लोगों को बिजली का बिल कम होगा ही इसके अलावा भारत के लोग ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।"

    योजना का सबसे बड़ा फायदा मध्य वर्ग और गरीबों को-

    वहीं प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का सबसे बड़ा फायदा मध्य वर्ग और गरीबों को होने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी गरीब लोगों को बिजली बिल के तौर पर अपनी कमाई से बड़ा हिस्सा देना पड़ता है। बिजली के बल से देश में राजनीति भी लगातार होती रहती है। कभी बिल की माफी हो जाती है तो कभी मुफ्त बिजली के लिए लोगों को लुभाने की कोशिश की जाती है, पर राजनीति को भी खत्म करने के लिए प्रधान मंत्री ने यह फैसला लिया है। इस योजना का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक करोड़ घर पर टॉप सोलर लगाने की बात कही गई है। हालांकि पहले यह कहां लगेंगे उस पर जल्द ही सरकार रोड मैप तैयार कर सकती है।

    समारोह में लगभग 7000 से ज्यादा लोग शामिल-

    दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में समारोह की अध्यक्षता की थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यूपी के राज्यपाल और भी वहां मौजूद थे। मंदिर के गर्भ ग्रह में आयोजित समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। संत, खिलाड़ी, उद्योगपति, फिल्मी सितारे और संगीतकार भी शामिल थे। इस समारोह में लगभग 7000 से ज्यादा लोगों को आमंत्रण मिला था। यह भारत के लंबे इंतज़ार के बाद का समय है। लंबे इंतज़ार के बाद हम यहां पहुंचे हैं, हम सभी ने सदियों से इसका इंतजार किया है और सदियों के बाद हम यहां पहुंचे हैं। हम सभी ने इस युग इस कालखंड का इंतजार किया है।

    भारत की न्यायपालिका को धन्यवाद-

    अब हम नई नीव रखेंगे, कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि हम विकास की ऊंचाइयों को छूते रहेंगे। न्याय की गणना को बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की न्यायपालिका को धन्यवाद दिया है। न्याय के अवतार श्री राम के मंदिर का निर्माण उचित माध्यम से किया गया था, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में दशकों पुराने विवाद का निपटारा किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि छोटे-छोटे गांवों समेत पूरे देश में जुलूस निकल रहे हैं और मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Devraha Baba, जिनकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्ड पर है तस्वीर

    सोलर पैनल लगाने का जिक्र पहले भी-

    इससे पहले भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलर पैनल लगाने का जिक्र कर चुके हैं। गुजरात में तो ये काम कई बार मोदी करते रहे हैं। उन्होंने इस दिशा में काफी काम भी किया था। आप बड़े लेवल पर इस योजना को लागू करने की तैयारी की जा रही है, प्रधानमंत्री मोदी ने यह निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान यह निर्णय इसलिए लिया है कि सूर्य की ऊर्जा का इस्तेमाल छत वाले प्रत्येक घर द्वारा अपने बिजली के बिल को कम करने और उन्हें अपनी बिजली की जरूरत के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जा सकता है।

    व्यापक राष्ट्रीय अभियान-

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्योदय योजना का लक्ष्य निम्न और मध्यम आय वाले लोगों को सौर उर्जा की स्थापना के माध्यम से बिजली देने के लिए किया है। इसके अलावा विशेष बिजली उत्पादन के लिए ज्यादा से ज्यादा आय की पेशकश करना है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि आवासीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बड़ी संख्या में रूट ऑफ सोलर पैनल अपन लिए प्रेरित करने के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय अभियान भी शुरू किया जाना चाहिए। उनका कहना है आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर मेरा संकल्प और भी मजबूत हो गया है। लोगों के घर की छत पर उनका अपना सोलर सिस्टम हो।

    ये भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर से कैसे करें Ram Mandir के दर्शन, किन राज्यों में छुट्टी, जानें डिटेल