Hill Station Near Faridabad
    Photo Source - Google

    Hill Station Near Faridabad: यात्रा के मामले में हरियाणा का औद्योगिक केंद्र फरीदाबाद अन्य शहरों को काफी टक्कर देता है। यहां की ऐतिहासिक इमारतें और पार्क लोगों के वीकेंड को खास बना देते हैं। लेकिन अगर बात किसी से हिल स्टेशन पर जाने की हो तो लंबे वीकेंड पर जाने के बारे में कई लोग कई बार लोगों के लिए चूज़ करना मुश्किल हो जाता है कि आखिर उन्हें कहां जाना चाहिए। अगर आप हरियाणा में फरीदाबाद या फिर उसके आसपास के इलाकों में रहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कम खर्चे में आप अच्छा वीकेंड माना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।

    अगर आप घूमने के शौकीन है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जो की फरीदाबाद से काफी करीब है और यह आपका दिल जीत सकते हैं। शॉर्ट ट्रिप प्लान करने के लिए यह पांच पहाड़ी जगह काफी बेस्ट रहती हैं। जहां पर आप बहुत ही कम पैसों में घूम पाएंगे।

    चायल शांति के साथ छुट्टी मनाने के लिए बेहतर-

    अगर आप शांति के साथ अपनी छुट्टी बिताना चाहते हैं तो चायल आपके लिए सही जगह हो सकती है। चायल एक ऐसी जगह है जहां पर लोग शांति के लिए आते हैं, यह अपनी शांति के लिए फेमस है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मौजूद चायल फरीदाबाद से घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। सतलज घाटी के पास मौजूद ऊंची चोटियों से गिरी। यह जगह दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान भी स्थित है। चायल में घूमने के लिए लोकप्रिय स्थानों में काली का टिब्बा, सिद्ध बाबा का मंदिर, गुरुद्वारा और अभ्यारण शामिल है। यह फरीदाबाद से मात्र 381.3 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।

    बड़ोग घूमने के लिए बेहतरीन-

    इसके अलावा बड़ोग घूमने के लिए काफी बेहतरीन जगह है, जो लोग प्राकृतिक प्रेमी हैं उनके लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। प्रकृति प्रेमियों से घिरी यह जगह अपने भाव परिवेश की वजह से पर्यटकों को काफी पसंद आती है। बहुत से शानदार जगह पर घर होने के अलावा यहां पर ट्रैकिंग प्रेमियों के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है। बड़ोग में घूमने के लिए लोकप्रिय स्थान मोहन शक्ति राष्ट्रीय विरासत पार्क, मेनरी मठ और करोल टिब्बा ट्रैक है। यह फरीदाबाद से सिर्फ 335.5 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।

    मोरनी हिल्स-

    वहीं मोरनी हिल्स हरियाणा का एकमात्र ऐसा हिल स्टेशन है जो दिल्ली से काफी करीब है। इस शहर से आप हिमालय की शिवालिक श्रृंखला भी देख सकते हैं। यहां पर चारों ओर हरियाली है और यह आपके मन में बस जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की दिनेश से ज्यादातर लोग यहां घूमने जाते हैं। यहां आप मोरनी किला पर पिक करताल और मोरनी एडवेंचर पार्क जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं, यह फरीदाबाद से मात्र 292.9 किलोमीटर दूर है।

    ये भी पढ़ें- Gurugram: घर से करते हैं व्यवसाय तो हो जाएं सावधान, कई मकान हुए सील

    मसूरी-

    मसूरी नैनीताल और शिमला की ही तरह लोगों को काफी पसंद आती है। चाहे गर्मी हो फिर या फिर सर्दी यहां पर पर्यटक हमेशा आते ही रहते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इस जगह की शुरुआत कैसे हुई थी तो हम आपको बता दें की एक ब्रिटिश कमांडर ने इस जगह पर शिकार के लिए आया था। वह जगह की सुंदरता से इतना प्रभावित हो गया था कि उसने इस जगह को अच्छी तरह से बनाने का फैसला ले लिया है। मसूरी में घूमने लायक जगह है, मसूरी जी क्राइस्ट चर्च, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, मसूरी और हेरीटेज सेंटर यह फरीदाबाद से सिर्फ 306.0 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।

    मनाली लोकप्रिय हिल स्टेशन-

    मनाली लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है, यह नदी के तट पर और कुल्लू घाटी के आखिर में मौजूद है। मनाली हिमाचल प्रदेश के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है। यह स्थान अपनी अच्छी जलवायु, हिमालय की चोटियां, शांतिपूर्ण वातावरण और हरे भरे दृश्यों के लिए काफी फेमस है। मनाली में घूमने लायक जगह हिमाचल संस्कृति और लोक कला संग्रहालय, योगिनी झरना और रोहतांग शामिल हैं। यह फरीदाबाद से 562.6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

    ये भी पढ़ें- Haryana सरकार कुवारों और विदुरों को दे रही है पेंशन, जानें कौन है एलेजिबल