Viral Video
    Photo Drag From Instagram Video

    Viral Video: सोशल मीडिया पर ‘रशियन गर्ल फ्रॉम बिहार’ बनने वाली रोजी नेहा सिंह आज अपने ही घर में कैद हैं। लिट्टी-चिकन का स्टॉल बंद हो चुका है, सोशल मीडिया की चमक-दमक धुंधली पड़ चुकी है और बचा है तो बस पछतावा। इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुातबिक, रोजी ने खुलकर बताया, कि कैसे वायरल होने की चाहत ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी।

    एक मजाक ने बदल दी किस्मत-

    सोनपुर बिहार की रहने वाली रोजी रांची में ब्यूटीशियन का काम करती थीं। खाना बनाने का शौक था, तो सोचा क्यों न लिट्टी-चिकन का स्टॉल लगाया जाए। कमाई के साथ-साथ शौक भी पूरा होगा। फिर कस्टमर बढ़ाने के लिए रोजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालने शुरू किए। लुक्स की वजह से लोग पूछने लगे “आप रशियन हैं क्या?”

    रोजी ने सोचा, चलो एक मजेदार वीडियो बनाते हैं। अपनी देसी बिहारी भाषा में उन्होंने कहा, “हम शुद्ध बिहारी हैं, कोई रशियन-वशियन नहीं।” बस, यही वीडियो वायरल हो गया। लाखों व्यूज आए, हजारों कमेंट्स आए और रोजी बन गईं ‘रशियन गर्ल फ्रॉम बिहार’।

    व्यूज की भूख, शांति का अंत-

    शुरुआत में तो अच्छा लगा। स्टॉल पर भीड़ बढ़ी, फॉलोअर्स बढ़े। रोजी ने सोचा शायद यही सक्सेस है। लेकिन जब वो रोज वैसे ही वीडियो नहीं बना पाईं तो लोग पलट गए। कमेंट बॉक्स में गालियां आने लगीं। कोई भद्दी बातें लिखता तो कोई धमकियां देता। व्लॉगर्स स्टॉल पर आने लगे, “भाभी जी, एक वीडियो बना दो।” मना किया तो वो भी ट्रोल करने लगे। रोजी कहती हैं, “मैंने सोचा था व्यूज से धंधा बढ़ेगा, पर हुआ उल्टा। लोग खाना खाने नहीं, तमाशा देखने आने लगे।”

    दुकान पर आने लगे नशेड़ी और बदमाश-

    असली मुसीबत तब शुरू हुई, जब ऑनलाइन ट्रोलिंग ऑफलाइन उतर आई। रोजी बताती हैं, कि लोग नशे में स्टॉल पर आते, सेल्फी की जिद करते। मना करने पर बवाल करते। कोई बिना खाए फोटो खींचकर चला जाता, तो कोई जानबूझकर हंगामा करता। “रांची के अच्छे इलाके में दुकान थी, फिर भी बंद करनी पड़ी। ग्राहक डरने लगे थे। मैं खुद डरने लगी थी,” रोजी की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

    मोनेटाइजेशन का भी नहीं पता था-

    सबसे बड़ी बात यह, कि रोजी को सोशल मीडिया से पैसे कमाने का तरीका ही नहीं पता था। लाखों व्यूज आए, हजारों फॉलोअर्स बने लेकिन जेब में एक रुपया नहीं आया। “मुझे नहीं पता था, कि अकाउंट मोनेटाइज कैसे होता है। न परिवार को पता था। हमने तो बस सोचा था, कि वीडियो से दुकान का प्रचार होगा।”

    ये भी पढ़ें- Viral Video: 815 करोड़ के काशी रोपवे प्रोजेक्ट पर सुरक्षा के सवाल, वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता

    आज रोजी का कहना है, कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आने की भूल की। “व्यूज के चक्कर में पड़कर मैंने अपनी शांति गंवा दी। अब न व्यूज चाहिए, न फेम। बस चैन से जीना चाहती हूं।” क्या आपको लगता है, कि सोशल मीडिया पर वायरल होना हमेशा फायदेमंद होता है? रोजी की कहानी हमें सोचने पर मजबूर करती है, कि फेम की असली कीमत क्या है?

    ये भी पढ़ें- Rohit Sharma फैंस की हरकत पर हुए नाराज़, वीडियो हो रहा वायरल

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।