Car Price Hike 2026
    Photo Source - Google

    Car Price Hike 2026: अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ज़रुरी है। नए साल की शुरुआत से ही आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है, क्योंकि भारत में काम करने वाली तमाम कार कंपनियों ने एक जनवरी 2026 से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। चाहे आप बजट कार देख रहे हों या लग्जरी सेडान, हर सेगमेंट में प्राइस हाइक देखने को मिलेगा।

    किन कंपनियों ने बढ़ाए दाम-

    देश की लगभग सभी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने प्राइस हाइक का ऐलान कर दिया है। Mercedes-Benz और BMW जैसी लग्जरी ब्रांड्स ने दो फीसदी तक का इजाफा किया है, जो उनके सी-क्लास, ई-क्लास, थ्री सीरीज और एक्स वन जैसे मॉडल्स पर लागू होगा। वहीं इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली BYD ने भी अपनी एटो थ्री और सील के दाम बढ़ाने की घोषणा की है, हालांकि कितना इजाफा होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।

    आम आदमी की पहली पसंद मानी जाने वाली कंपनियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं। MG Motor ने अपनी हेक्टर, एस्टर, कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के दाम दो फीसदी तक बढ़ाए हैं। Nissan की मैग्नाइट और दूसरे मॉडल्स तीन फीसदी तक महंगे होंगे, जबकि Renault की क्विड, ट्राइबर और काइगर भी दो फीसदी महंगी हो जाएंगी। Hyundai ने अपनी पूरी रेंज जिसमें क्रेटा, वेन्यू, वर्ना और आई ट्वेंटी शामिल हैं, पर करीब 0.6 फीसदी का हाइक लगाया है। Honda की सिटी और अमेज के दाम भी बढ़ेंगे, लेकिन कंपनी ने अभी तक सही आंकड़ा नहीं बताया है।

    क्यों बढ़ रहे हैं दाम-

    कार कंपनियों का कहना है, कि यह फैसला मजबूरी में लेना पड़ा है। पूरे साल कच्चे माल की कीमतों में लगातार इजाफा हुआ है और कंपोनेंट्स भी महंगे हुए हैं। ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स की लागत बढ़ी है और करेंसी के उतार-चढ़ाव ने भी मुश्किलें बढ़ाई हैं। कंपनियों ने बताया, कि उन्होंने काफी हद तक इन बढ़ी लागतों को खुद झेलने की कोशिश की लेकिन अब कुछ हिस्सा ग्राहकों के साथ शेयर करना जरूरी हो गया है।

    ये भी पढ़ें- Honda Activa 125 Vs TVS Jupiter 125: कौन-सा स्कूटर है बेहतर? कीमत से फीचर्स तक सब जानें

    खरीदारों के लिए क्या मायने रखता है-

    अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो दिसंबर खत्म होने से पहले बुकिंग करा लेना फायदेमंद था। क्योंकि डीलरशिप्स अक्सर उन ऑर्डर्स पर पुराने दाम ही लगाती हैं, जो डेडलाइन से पहले प्लेस हो जाते हैं। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है, कि यह प्राइस हाइक डिमांड को बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा, क्योंकि ग्राहक पहले से ही इस तरह के बदलावों के लिए तैयार रहते हैं।

    ये भी पढ़ें- Honda Activa 125 Vs TVS Jupiter 125: कौन-सा स्कूटर है बेहतर? कीमत से फीचर्स तक सब जानें