Akshaye Khanna Controversy: बॉलीवुड में इन दिनों अक्षय खन्ना का नाम चर्चा में है, लेकिन अफसोस की बात है, कि ये चर्चा किसी फिल्म की कामयाबी के लिए नहीं बल्कि एक विवाद के लिए है। धूरंधर की जबरदस्त सफलता के बीच जब अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 से बाहर निकलने का फैसला किया, तो फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें अनप्रोफेशनल बिहेवियर का आरोप लगाते हुए, एक लीगल नोटिस भेज दिया। उन पर आरोप लगाया गया है, कि उन्होंने साइन करने के बाद अपनी फीस बढ़ाने की मांग की और विग पहनने पर जोर दिया। इन सारे नेगेटिव रिपोर्ट्स के बीच एक्टर अरशद वारसी ने अक्षय खन्ना की तारीफ में खुलकर बात की है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में अरशद ने तीस मार खान के एक्टर को ब्रिलिएंट बताया और कहा, कि वो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं। दोनों एक्टर्स ने साथ में कॉमेडी क्लासिक हलचल 2004 में काम किया था और अरशद को अक्षय की पर्सनेलिटि और वर्किंग स्टाइल की अच्छी समझ है।
अरशद वारसी ने क्या कहा अक्षय खन्ना के बारे में-
मुन्ना भाई एमबीबीएस के एक्टर ने लल्लनटॉप से बात करते हुए कहा, “अक्षय बहुत सीरियस पर्सन हैं। वो पहले से ही एक ब्रिलियंट एक्टर रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन वो अपनी दुनिया में रहना पसंद करते हैं। उन्हें किसी की परवाह नहीं है। वो अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जीते हैं और इस बात से परेशान नहीं होते, कि कौन उनके बारे में क्या सोचता है। उनके पास कोई PR नहीं है और पहले दिन से ऐसा ही है। वो अपनी पूरी जिंदगी इसी तरह रहे हैं।”
दृश्यम 3 के मेकर्स ने क्यों लगाए आरोप-
जो लोग इस विवाद से अनजान हैं, उनके लिए बता दें, कि प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने हाल ही में अक्षय खन्ना को लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने एक पोर्टल को बताया, कि एक्टर ने एग्रीमेंट पर साइन कर दिया था और कई राउंड के बाद उनकी फीस फाइनल हो चुकी थी। लेकिन इसके बाद एक्टर ने कथित तौर पर विग पहनने की मांग की।
मेकर्स ने रिपोर्टिडली समझाया, कि इससे कन्टिन्यू इश्यू पैदा होंगे, क्योंकि दृश्यम 3 एक सीक्वल है। प्रोड्यूसर के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने पहले तो ये डिमांड ड्रॉप करने की बात मानी, लेकिन बाद में अपने आसपास के लोगों की सलाह पर फिर से ये मांग उठाई। उन्होंने कहा, कि जबकि डायरेक्टर इस मुद्दे पर बात करने को तैयार थे, लेकिनअक्षय ने उन्हें बता दिया, कि वो अब फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते।
ये भी पढ़ें- जब Salman Khan ने सिर्फ ₹1 में की थी फिल्म! पूरी Bollywood ने कहा था ना
अक्षय खन्ना की चुप्पी बरकरार-
इन सारे आरोपों के बाद भी अक्षय खन्ना की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। एक्टर, जो अपनी प्राइवेसी और लो प्रोफाइल लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं, ने इस पूरे मामले पर अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है। बॉलीवुड में जहां ज्यादातर एक्टर्स अपनी इमेज बनाने में लगे रहते हैं और PR मशीनरी के जरिए खुद को प्रमोट करते हैं, वहीं अक्षय खन्ना एक अलग राह पर चलते हैं। उनका यह अंदाज कुछ लोगों को डिमांडिंग और टॉक्सिक लग सकता है, लेकिन कई लोग इसे ऑथेंटिकेशन और सेल्फ-रिस्पैक्ट मानते हैं। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा, कि अक्षय इन आरोपों का जवाब देते हैं या नहीं और दृश्यम 3 के मेकर्स आगे क्या कदम उठाते हैं।
ये भी पढ़ें- “आपकी बेटी की उम्र की हूं!” स्टेज पर प्रांजल दहिया का फूटा गुस्सा, वायरल वीडियो में देखें क्या हुआ



