Dhruv Rathee Jhanvi Kapoor Controversy: सोशल मीडिया पर एक बार फिर कॉन्ट्रोवर्सी की आंधी आ गई है। इस बार मामला है YouTuber ध्रुव राठी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के बीच। दरअसल, ध्रुव राठी ने अपने एक वीडियो के थंबनेल में जाह्नवी कपूर की बिफोर-आफटर तस्वीर का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तूफान आ गया। यह वीडियो प्लास्टिक सर्जरी और फेक ब्यूटी के विषय पर था, लेकिन लोगों ने इसे जाह्नवी के खिलाफ निशाना समझ लिया।
बांग्लादेशी हिंदुओं वाली पोस्ट से जुड़ा विवाद-
मामला तब और बिगड़ गया, जब कुछ यूज़र्स ने यह आरोप लगाया, कि ध्रुव राठी का यह वीडियो जाह्नवी की उस पोस्ट के रिएक्शन में आया है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेशी हिंदुओं के सपोर्ट में आवाज उठाई थी। एक वायरल पोस्ट में लिखा गया, “Wake Up Hindus. Janhvi Kapoor posted for Bangladeshi Hindu & Dhruv Rathee made a video questioning her beauty.” इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ध्रुव राठी की जमकर आलोचना शुरू कर दी। कई लोगों ने बिना वीडियो देखे और फैक्ट किए, इस नरेटिव को सच मान लिया।
ध्रुव राठी का जवाब-
इन आरोपों पर ध्रुव राठी ने एक क्लोरिफाइंग वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा और लोगों से सवाल किया, कि क्यों वह बिना सोचे-समझे वायरल पोस्ट्स पर यकीन कर लेते हैं। उन्होंने कहा, “तुम्हें भगवान ने दिमाग दिया है, क्यों नहीं इस्तेमाल करते इसका? मतलब BJP के IT cell वाले जो पोस्ट डालते रहेंगे, तुम उससे अंधाधुन यकीन करते रहोगे।” उन्होंने टाइमलाइन की इन कंसिस्टेंसी पर भी सवाल उठाया और कहा, “पहली चीज तो जिस दिन जाह्नवी कपूर ने पोस्ट डाली, उसी दिन मैंने आधे घंटे का वीडियो डाल दिया। क्या यह रियलिस्टिक्ली यह पॉसिबल है?” ध्रुव राठी ने यह साफ किया, कि एक आधे घंटे की डिटेल्ड वीडियो को सेम डे बनाना और अपलोड करना प्रैक्टिकली इम्पॉसिबल है।
प्लास्टिक सर्जरी पर था वीडियो, जाह्नवी पर नहीं-
ध्रुव राठी ने अपने वीडियो के एक्चुअल कंटेंट को लेकर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, “यह पूरा वीडियो प्लास्टिक सर्जरी के ऊपर है, के उसका क्या इंपैक्ट क्या पड़ता है सोसाइटी पर। इस पूरे वीडियो में मैंने जाह्नवी कपूर से कोई सवाल नहीं किया।” उन्होंने बताया, कि जाह्नवी को थंबनेल में इसलिए फीचर किया गया, क्योंकि वह उन कुछ बॉलीवुड एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने ऑपनली कॉस्मैटिक प्रोसिज़र के बारे में बात की है। ध्रुव ने यह भी साफ किया, कि वीडियो में जाह्नवी की खूबसूरती पर कोई सवाल नहीं उठाया गया, बल्कि समाज में प्लासटिक सर्जरी के बढ़ते ट्रैंड और उसके साइकोलॉजिकल इफैक्ट पर चर्चा की गई।
बांग्लादेशी हिंदुओं पर खुद बनाई थी रील-
उन्होंने इस आरोप को भी खारिज कर दिया, कि वह जाह्नवी के बांग्लादेशी हिंदुओं वाले स्टैंड को लेकर उन्हें टारगेट कर रहे थे। ध्रुव ने कहा, “दूसरा मैंने खुद बांग्लादेशी हिंदुओ के ऊपर रील बनाई, तो मैं उस चीज को लेकर क्यों क्रिटिसाइज़ करूंगा?” उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, “मैं तुम लोगों की तरह नहीं हूं, के किसी को इंडायरेक्टली क्रिटिसाइज़ करुं। मैं जो बोलना होता है मुंह पे बोलता हूं। ना मैं तुम्हारे पापा से डरता और ना ही मैं किसी बॉलिवुड एक्टर से डरता हूं।”
ये भी पढ़ें- Drishyam 3 विवाद के बीच अरशद वारसी ने Akshaye Khanna को बताया ब्रिलियंट, वह अपनी शर्तों..
जाह्नवी कपूर ने अभी तक नहीं दिया कोई रिएक्शन-
अभी तक जाह्नवी कपूर ने इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी या ध्रुव राठी के क्लैरिफिकेशन वीडियो पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर डिबेट जारी है और लोग दोनों पक्षों की राय रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- “आपकी बेटी की उम्र की हूं!” स्टेज पर प्रांजल दहिया का फूटा गुस्सा, वायरल वीडियो में देखें क्या हुआ



