Salman Khan
    Photo Source - Google

    Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं। एक फिल्म के लिए वे ₹100 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि जब वह बॉलीवुड के टॉप स्टार बन चुके थे, तब भी उन्होंने एक ऐसी फिल्म की, जिसके लिए सिर्फ ₹1 लिया था? और वो भी तब, जब पूरी इंडस्ट्री ने उस रोल को करने से मना कर दिया था। आज सलमान खान के 60वें जन्मदिन (27 दिसंबर) पर जानिए उस फैसले की कहानी, जो आज भी उनके करियर के सबसे निस्वार्थ फैसलों में से एक माना जाता है।

    जब सलमान ने सिर्फ ₹1 में साइन की फिर मिलेंगे-

    हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, साल 2024 में फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ के प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने एक कम जानी गई, बात का खुलासा किया, जो अब फिर से चर्चा में आ गई है। उन्होंने बता,या कि 2004 में आई इस फिल्म के लिए सलमान खान ने सिर्फ ₹1 चार्ज किया था। उस दौर में जब बड़े एक्टर्स सेंसिटिव विषयों को छूने से भी कतरा रहे थे, ‘फिर मिलेंगे’ एक ऐसे किरदार की कहानी थी, जो HIV/AIDS पॉजिटिव है। इस रोल में न कोई हीरोइक आर्क था, न ही कोई कमर्शियल पेऑफ और क्लाइमेक्स में किरदार की मौत हो जाती है। सलमान ने रोहित का किरदार निभाया था, जो HIV के साथ जी रहा है और अंत में उसकी मौत हो जाती है।

    फिल्ममेकर शैलेंद्र सिंह ने कहा-

    एक वीडियो में फिल्ममेकर शैलेंद्र सिंह ने कहा, “सलमान खान ने मेरी एक फिल्म के लिए सिर्फ ₹1 लिया था और क्लाइमेक्स में वो मर जाते हैं। AIDS के टॉपिक पर अवेयरनेस क्रिएट करना पूरे हिंदुस्तान की पॉपुलेशन के लिए, पर्टिकुलरली टुथ के लिए। मैंने अल्टिमेटली रियलाइज़ किया, कि सिनेमा सोसाइटी का आईना है और इंडिया की धड़कन भी। उस वक्त और आज भी बॉलीवुड का सबसे बड़ा यूथ आइकन सलमान खान ही हैं।”

    फैंस खुश नहीं थे, लेकिन मैसेज पहुंच गया-

    शैलेंद्र सिंह ने यह भी बताया, कि जब फिल्म रिलीज हुई, तो सलमान के फैंस बिल्कुल खुश नहीं थे। क्योंकि उनका फेवरेट स्टार स्क्रीन पर मर रहा था। लेकिन असली मकसद पूरा हो गया था – HIV/AIDS के बारे में अनेयरनेस का मैसेज पूरे देश तक पहुंच गया था। उन्होंने कहा, “इतनी इन्टेंस फिल्म होने के बावजूद ‘फिर मिलेंगे’ न सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, बल्कि सेटेलाइट टेलीविज़न तक हर जगह पहुंची।”

    ये भी पढ़ें- स्टेज पर AP Dhillon के साथ झूमीं Tara Sutaria, Confidence या Controversy? सोशल मीडिया पर बंटी राय

    फिर मिलेंगे-

    रेवती द्वारा निर्देशित और मुकेश उदेशी तथा शैलेंद्र सिंह द्वारा निर्मित ‘फिर मिलेंगे’ में शिल्पा शेट्टी, सलमान खान और अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म भारत में HIV/AIDS को लेकर मौजूद सामाजिक कलंक को एड्रेस करती थी और इस विषय को उठाने वाली शुरुआती मुख्यधारा की हिंदी फिल्मों में से एक थी। Box Office India के अनुसार, फिल्म ₹5.50 करोड़ के बजट के मुकाबले सिर्फ ₹5.43 करोड़ कमा पाई और कमर्शियल रूप से फ्लॉप रही। लेकिन इसने एक लास्टिंह इंपैक्ट छोड़ा और सलमान का यह फैसला आज भी याद दिलाता है, कि कभी-कभी सबसे बड़े स्टार्स सबसे शांत लेकिन सबसे मिनिफुल चॉइज़ बनाते हैं।

    ये भी पढ़ें- Akshaye Khanna ने क्यों छोड़ी Drishyam 3? क्या फीस है कारण, जानिए इनसाइड स्टोरी