Viral Video
    Photo Drag From Instagram Video

    Viral Video: फिल्म ‘धुरंधर’ का जादू अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और खासतौर पर इसका गाना ‘Fa9la’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लेकिन इस बार इस गाने पर थिरकने वाला कोई इंसान नहीं, बल्कि एक ह्यूमनॉइड रोबोट है। जी हां, आईआईटी बॉम्बे में हाल ही में आयोजित टेकफेस्ट 2025 में एक रोबोट ने ‘फाड़ला’ गाने पर इतना शानदार डांस किया, कि सभी हैरान रह गए।

    टेकफेस्ट 2025 में रोबोट का धमाकेदार परफॉर्मेंस-

    आईआईटी बॉम्बे के टेकफेस्ट 2025 में यह अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एक ह्यूमनॉइड रोबोट ने स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दिया। धुरंधर फिल्म के वायरल गाने ‘Fa9la ‘ पर रोबोट के स्मूद मूव्स और इंसानों जैसी रिदम देखकर भीड़ में मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठे। यह परफॉर्मेंस इसलिए भी खास था, क्योंकि आमतौर पर रोबोट्स को सिर्फ टेक्निकल काम करते हुए ही देखा जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ दी।

    वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल informed.in ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा, कि इस परफॉर्मेंस ने यह साबित कर दिया, कि रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने कितनी प्रगति कर ली है। टेक्नोलॉजी और मनोरंजन का यह अद्भुत मिश्रण स्टूडेंट्स, टेक एंथूजियास्ट्स और परिवारों सभी को पसंद आ रहा है।

    किसने बनाया यह वायरल रोबोट?

    वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, इस वायरल ह्यूमनॉइड रोबोट को बिडवुट इनोवेशन ने बनाया है। यह रोबोट न सिर्फ डांस करने में माहिर है, बल्कि रियल टाइम में इंटरैक्ट भी कर सकता है। टेकफेस्ट का स्टेज इनोवेशन और फन का परफेक्ट मिक्स बन गया, जो ह्यूमन-रोबोट इंटरैक्शन के भविष्य को दर्शाता है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: वर्दी की धौंस या गुंडागर्दी? ट्रैफिक पुलिस की गाली-गलौज का वीडियो देख भड़के लोग

    सोशल मीडिया पर धूम-

    जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “Day 1 as a spy in humans,” जो कि धुरंधर से जुड़ा एक पॉपुलर ट्रेंड है। वहीं एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, कि रोबोट डांस कर रहा है और इंसान उसे रिकॉर्ड कर रहे हैं, यह देखकर हैरानी और थोड़ी उदासी दोनों होती है।

    ये भी पढ़ें- Viral Video: शरीर पर कॉफी हाउस और सेकंडों में तैयार की Starbucks जैसी कॉफी, देखें गजब का वीडियो

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।