TATA Avinya
    Photo Source - Google

    TATA Avinya: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है और इसी दौड़ में टाटा मोटर्स एक बार फिर बड़ा दांव खेलने जा रही है। जिसमें शामिल है Tata Avinya EV, कंपनी ने इसे पहली बार इसी साल Bharat Mobility Auto Expo में शोकेस किया गया था। Avinya न सिर्फ टाटा की EV का अगला फेज़ है, बल्कि यह कंपनी को प्रीमियम इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मजबूत एंट्री दिलाएगा।

    TATA Avinya की ल़न्च डेट-

    टाटा मोटर्स के मुताबिक, Tata Avinya EV को भारत में 2026 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च ऐसे समय में होगा, जब भारत में EV को लेकर अवेयरनेस और इन्फ्रास्ट्रक्चर दोनों बेहतर हो रहे होंगे। Avinya को कंपनी अपने इलैक्ट्रिक पोर्टफोलियो के विस्तार के तौर पर पेश करेगी, जिसमें नए प्लेटफॉर्म, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और चार्जिंग इकोसिस्टम पर भारी निवेश किया जा रहा है।

    Gen 3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी Avinya-

    रिपोर्ट्स के अनुसार, Tata Avinya को कंपनी के बिल्कुल नए Gen 3 इलैक्ट्रित व्हीकल आर्कीटैक्चर पर तैयार किया जाएगा। यह एक skateboard-style प्लेटफॉर्म होगा, जिसे सिर्फ बैटरी इलैक्ट्रिक व्हीकल के लिए डिजाइन किया गया है। इसका फायदा यह होगा, कि कार में लंबी ड्राइविंग रेंज, फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी और बेहतर सोफ्टवेयर इंटीग्रेशन देखने को मिलेगी। और ये एक बार चार्ज करने पर 500kmTata Avinya Launch Date: टाटा लाएगी भारत की ‘Range Rover’! एक बार चार्ज करने पर चलेगी 500km, जानें कीमत और लॉन्च डेट चलेगी। साथ ही, इस आर्किटेक्चर से कॉम्पोनेंट पैकेजिंग ज्यादा अट्रैक्टिव होगी, जिससे फ्यूचर में आने वाले Tata EV मॉडल्स को भी फायदा मिलेगा।

    Tata Avinya इंटीरियर और डिज़ाइन पर फोकस-

    Avinya का इंटीरियर पूरी तरह फ्यूचर-रैडी होगा। इसमें फ्लैट फ्लोर लेआउट मिलने की उम्मीद है, जिससे कैबिन ज्यादा स्पेसियस और कम्फर्टेबल बनेगा। अंदर का लुक मिनिम्लिस्ट होगा, यानी कम फिज़िकल बटन्स, ज्यादा क्लिन डिज़ाइन और लाउज-स्टाइल फील। यह उन बायर्स को अट्रैक्ट करेगा, जो अपनी कार को सिर्फ ट्रैवल का साधन नहीं, बल्कि एक प्रिमियम एक्सपिरियंस मानते हैं।

    कितनी हो सकती है कीमत-

    हालांकि अभी कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है, कि Mumbai में इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 22 लाख रुपये से लेकर 35 लाख रुपये तक हो सकती है। इस रेंज में Avinya सीधे तौर पर प्रिमियम बायर्स को टारगेट करेगी।

    अलग ब्रांड पहचान-

    Tata Motors की योजना Avinya को एक अलग ब्रांड पहचान के साथ बेचने की है। इसके लिए डेडिकेटिड सेल्स नेटवर्क बनाया जाएगा। साथ ही कंपनी phygital रिटेल मॉल पर भी काम कर रही है, जहां फिज़िकल शोरुम एक्पिरियंस और डिजिटल बाइंग टूल्स का कॉम्बो मिलेगा। इससे कस्टमर जर्नी ज्यादा स्मूद और ट्रांसपेरेंट हो सकती है।

    आने वाली Tata EV Cars की झलक

    Avinya के अलावा Tata Motors Sierra.ev और Punch.ev फेसलिफ्ट पर भी काम कर रही है। Sierra.ev को Harrier EV के प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिसमें RWD और AWD दोनों ऑप्शन मिल सकते हैं। वहीं Punch.ev फेसलिफट को किफायती EV SUV के तौर पर अपडेट किया जाएगा, जिससे मास बायर्स तक EV पहुंच सके।

    ये भी पढ़ें- TATA Harrier और Safari को मिला नया अवतार! दमदार टर्बो-पेट्रोल इंजन और शानदार फीचर्स, जानें डिटेल

    EV Expansion Plan और बड़ा निवेश-

    PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Motors FY30 तक पांच नए EV नेमप्लेट लॉन्च करने की तैयारी में है और कंपनी का लक्ष्य इलैक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में 45 से 50 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करना है। इसके लिए Tata Motors FY25 से FY30 के बीच करीब 16,000 से 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह पैसा नए प्रोडक्ट, टैक्नोलॉजी और पूरे देश में 10 लाख से ज्यादा चार्जिंग पॉइन्ट्स के एक्पैंशन पर खर्च किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल SUV में पहली बार ट्रिपल स्क्रीन, Mahindra XUV 7XO की प्री-बुकिंग शुरू

    By sumit

    मेरा नाम सुमित है और मैं एक प्रोफेशनल राइटर और जर्नलिस्ट हूँ, जिसे लिखने का पाँच साल से ज़्यादा का अनुभव है। मैं टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल टॉपिक के साथ-साथ रिसर्च पर आधारित ताज़ा खबरें भी कवर करता हूँ। मेरा मकसद पढ़ने वालों को सही और सटीक जानकारी देना है।