Vijay Hazare Trophy: दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पुष्टि कर दी है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आगामी Vijay Hazare Trophy 2025-26 में दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। पिछले कुछ दिनों से चल रही उन खबरों पर भी उन्होंने विराम लगा दिया है, जिनमें दावा किया जा रहा था, कि कोहली इस टूर्नामेंट में खेलने से इनकार कर चुके हैं। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि वो कितने मैच खेलेंगे, लेकिन उनके शामिल होने भर से दिल्ली की टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल पूरी तरह बदलने वाला है।
15 साल बाद घरेलू मैदान पर कोहली की वापसी-
37 वर्षीय कोहली इस समय रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज खेल रहे हैं। Vijay Hazare Trophy का नया सीजन 24 दिसंबर से शुरू हो रहा है और दिल्ली के सभी ग्रुप मैच अलूर या बेंगलुरु में खेले जाएंगे। दिलचस्प बात यह है, कि कोहली ने आखिरी बार VHT फरवरी 2010 में खेला था। उसके बाद 2011 के वर्ल्ड कप, अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों और लगातार बढ़ते workload के कारण उनका घरेलू क्रिकेट में खेलना लगभग बंद हो गया था।
पिछले साल उन्होंने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में एक मैच खेला था, वह भी BCCI की सख्त हिदायत पर, जिसमें सभी contracted खिलाड़ियों को समय मिलने पर घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्देश दिया गया था।
BCCI का निर्देश और कोहली का बड़ा लक्ष्य-
टेस्ट और T20I से संन्यास के बाद अब विराट केवल ODI फॉर्मेट में सक्रिय हैं और माना जा रहा है, कि वह 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए खुद को फिट और मैच-रेडी रखने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, BCCI ने भी उन्हें और रोहित शर्मा को VHT खेलने की सलाह दी है, ताकि उनकी match fitness बरकरार रहे।
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में धमाकेदार शतक लगाकर यह भी साबित कर दिया, कि वह अभी भी बड़े मंच पर अपने खेल से मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा था कि वह ओवर-प्रिपरेशन के बजाय गेम के दौरान फोकस में रहने पर ज्यादा भरोसा करते हैं। यही वजह है कि उनका 15 साल बाद घरेलू स्तर पर वापसी करना भारतीय क्रिकेट के लिए एक भावुक और खास पल माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: Temba Bavuma पहले वनडे से क्यों हैं बाहर? यहां जानिए कारण
दिल्ली टीम को मिलेगा बड़ा फायदा
भले ही इस बात की पुष्टि नहीं है, कि कोहली कितने मैच खेलेंगे, लेकिन उनका सिर्फ टीम के साथ मौजूद रहना भी युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रेरणा होगा। रोहन जेटली ने कहा, कि “कोहली की मौजूदगी से दिल्ली टीम के मनोबल में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।”
ये भी पढ़ें- Virat के शतक पर Rohit के ‘बेन स्टोक्स मोमेंट’ से उठे सवाल, क्या गंभीर या अगरकर थे निशाने पर?



