Viral Video: हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक मामला सामने आया है जिसमें ABES इंजीनियरिंग कॉलेज के कल्चर प्रोग्राम के दौरान एक छात्रा ने जय श्री राम का नारा लगाया। जिसके बाद वहां मौजूद महिला प्रोफेसर ने छात्रा को मंच से नीचे उतार दिया। इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो के सामने के आने के बाद महिला प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ABES इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें देखा जा सकता है कि कॉलेज में हो रहे प्रोग्राम के दौरान मंच पर एक छात्र परफॉर्म करने के लिए पहुंचता है।
सामने ऑडियंस में बैठे कॉलेज के अन्य छात्रों के जय श्री राम बोलने पर मंच पर पहुंचते ही छात्र ने भी जय श्री राम का नारा लगा दिया। छात्र के जय श्री राम बोलने पर वहां मौजूद कॉलेज की एक प्रोफेसर छात्र से नाराज हो गई और प्रोफेसर ने मंच के नजदीक पहुंचकर उस छात्र को रोकने के साथ ही मंच से जाने के लिए भी कह दिया।
महिला प्रोफेसर-
छात्र ने प्रोफेसर से कहा भी की पहले ऑडियंस में से किसी ने नारा लगाया था। इसके बाद उसने उत्तर में जय श्री राम बोला है। ऑडियंस में से किसी ने मामले का वीडियो बना लिया जो की वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की छात्र को रोकने के साथ ही महिला प्रोफेसर आउट कह रही है। प्रोफेसर से नाराज छात्र से कहा कि यह कल्चर प्रोग्राम है और क्या इसमें यह अलाउड नहीं है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: महिला दुष्कर्म के खिलाफ मैसेज देता है दुर्गा पूजा का ये पंडाल
कार्यवाही की मांग-
इस मामले में ABES कॉलेज प्रबंधन ने जांच के बाद एक्शन लिया। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन संजय सिंह ने दोनों प्रोफेसर को सस्पेंड किया और सस्पेंड प्रोफेसर में ममता गौतम और डॉक्टर श्वेता शर्मा शामिल हैं। एक्स वीडियो पर यूजर ने महिला प्रोफेसर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने भी रिप्लाई दिया था। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में क्रॉसिंग थाना प्रभारी को जांच करके उचित कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: वंदे भारत में पुलिसकर्मी और टीटी के बीच हुई बहस