Viral Video: मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर हुई एक घटना ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। एक महिला ने आरोप लगाया, कि स्टेशन पर एक युवक लगातार उसे घूर रहा था और अभद्र इशारे कर रहा था। लेकिन इस बार महिला चुप नहीं रही। उसने न सिर्फ उस शख्स का वीडियो बनाया, बल्कि सामने जाकर उसका सामना किया और थप्पड़ भी जड़ दिया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्लेटफॉर्म पर हुई पूरी घटना-
वीडियो में देखा जा सकता है, कि महिला प्लेटफॉर्म के एक तरफ खड़ी है और युवक सामने वाली तरफ। महिला उसे रिकॉर्ड करते हुए बता रही है, कि वह शख्स उसे अभद्र इशारे कर रहा था और लगातार घूर रहा था। महिला ने बताया, कि शुरुआत में उसने उसे इग्नोर करने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी वह युवक नहीं रुका। जब महिला ने उसे रिकॉर्ड करना शुरू किया, तब भी वह उसे घूरता रहा।
A Guy was making obscene gestures at a girl at a railway station in Mumbai.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 26, 2025
The courageous girl recorded the scene and gave him two tight slaps.
pic.twitter.com/XzM6HO99A4
वीडियो में एक हैरान करने वाला पल तब आता है, जब युवक महिला को “बाय-बाय” करता नजर आता है, जैसे कि उसे अपनी हरकत पर कोई शर्म ही नहीं हो। यह देखकर साफ हो जाता है, कि वह शख्स कितना निर्लज्ज था और उसे अपनी गलती का एहसास तक नहीं था।
आमने-सामने हुआ कन्फ्रंटेशन-
वीडियो के अगले हिस्से में महिला का साहस देखते ही बनता है। वह सीधे उस युवक के पास जाती है और उसका सामना करती है। जब युवक सब कुछ नकारने की कोशिश करता है, तो महिला बार-बार कहती है, “दिखाऊं तेरा वीडियो?” वह उसे उसकी हरकतों के सबूत दिखाने को तैयार थी। अगले ही पल, महिला ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा। थप्पड़ पड़ते ही युवक की बोलती बंद हो गई और उसने माफी मांगनी शुरू कर दी। घटना को देख रहे, आसपास के लोग भी आगे आए और युवक से सवाल करने लगे।
सोशल मीडिया पर मची हलचल-
यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर ‘घर के कलेश’ नामक अकाउंट से शेयर किया गया। कैप्शन में लिखा था, “मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर एक लड़के ने एक लड़की के साथ अभद्र हरकत की। साहसी लड़की ने पूरा सीन रिकॉर्ड किया और उसे दो जोरदार थप्पड़ जड़ दिए।” वीडियो तेजी से वायरल हुआ और कई अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया गया।
ये भी पढ़ें- Viral Video: नशे में धुत्त ड्राइवर ने दी बस क्रैश करने की धमकी, वायरल वीडियो में यात्रियों..
सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला के साहस की जमकर तारीफ की। लोगों ने कहा, कि यह सही समय पर उठाया गया सही कदम था। एक यूजर ने लिखा, “अच्छा हुआ कि वह चुप नहीं रही। कभी-कभी एक थप्पड़ वह सिखा देता है, जो मैनर्स नहीं सिखा पाते।” एक अन्य ने कमेंट किया, “हर लड़की का कॉन्फिडेंस लेवल ऐसा ही होना चाहिए, गलत को स्पॉट करो, रिकॉर्ड करो और डिफेंड योरसेल्फ।”
ये भी पढ़ें- Viral Video: दिल्ली की जहरीली हवा ने बच्चे को पहुंचाया ऑपरेशन टेबल, मां का रुलाने वाला वीडियो वायरल



