Amritsar
    Photo Source - Twitter

    Amritsar: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि अमृतसर के पास ब्यास नदी पर घूमने वाले रेस्टोरेंट वाला एक अनूठा पुल बनाया जाएगा। गडकरी दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और अमृतसर में बाईपास की प्रगति के लिए पंजाब के दौरे पर गए थे। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमृतसर में लगभग 40 किलोमीटर दूर ब्यास नदी पर अनोखा पुल बनाया जाएगा।

    घूमने वाला रेस्टोरेंट-

    उनका कहना है कि पर्यटकों को दसवीं सिख गुरु गोविंद सिंह के जीवन और स्वर्ण मंदिर के इतिहास सहित अद्वितीय सिख संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली गैलरी तक ले जाने के लिए पुल के साथ एक कैप्सूल लिफ्ट भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुल पर एक आकर्षक कॉफी शॉप के साथ एक घूमने वाला रेस्टोरेंट भी होगा।

    1.5 लाख पर्यटकों का स्वागत-

    व्यास नदी पर बना, पुल प्रतिदिन 1.5 लाख पर्यटकों का स्वागत कर सकेगा। सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र मोहन सिंह ने कहा कि तमिलनाडु का एक वास्तुकार पुल का डिजाइन तैयार कर रहा है और इस पर काम अगले साल फरवरी में शुरू हो जाएगा। भाजपा नेता का कहना है कि गडकरी पुल के उद्घाटन के लिए यहां आएंगे, पुल परियोजना 659 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड दिल्ली- अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के तहत कवर की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Delhi-Meerut RRTS: रैपिडेक्स रेल की टिकट की क्या होगी कीमत, जानें यहां

    शाहपुर कंडी बांध परियोजना-

    जिसे 40,000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इससे पहले गडकरी ने रावी नदी पर स्थापित की जा रही 2,715 करोड़ रुपए की शाहपुर कंडी बांध परियोजना में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि जब वह केंद्रीय जल संसाधन मंत्री थे, तब इस परियोजना को मंजूरी दी गई थी। इससे 206 मेगावाट बिजली पैदा होगी, साथ ही पंजाब में 5,000 हेक्टेयर भूमि और जम्मू कश्मीर में 31,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करने की क्षमता होगी।

    ये भी पढ़ें- Dog Trainer ने ट्रेनिंग के नाम पर की हैवानियत, कुत्ते को लगाई फांसी