Discount on Mahindra EV
    Photo Source - Google

    Discount on Mahindra EV: अगर आप इलेक्ट्रिक SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। महिंद्रा ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक SUVs, XEV 9e और BE 6 पर शानदार एनिवर्सरी बेनिफिट्स का ऐलान किया है। इन दोनों गाड़ियों के लॉन्च को एक साल पूरा होने के मौके पर कंपनी 1.55 लाख रुपये तक की आकर्षक छूट दे रही है। यह ऑफर 30,000 यूनिट्स की कम्युलेटिव सेल्स के माइलस्टोन को सेलिब्रेट करने के लिए लाया गया है। लेकिन ध्यान रखें, यह धमाकेदार ऑफर सिर्फ पहले 5,000 यूनिट्स के लिए ही वैलिड है, जो 20 दिसंबर 2025 से पहले डिलीवर होंगी। अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में कदम रखने की सोच रहे हैं तो यह सुनहरा मौका है।

    क्या-क्या मिल रहा है इस ऑफर में?

    महिंद्रा ने इस एनिवर्सरी ऑफर को काफी आकर्षक बनाया है। इस पीरियड में XEV 9e या BE 6 खरीदने वाले कस्टमर्स को 30,000 रुपये वर्थ का एक्सेसरी पैक मिलेगा। यह पैक आपकी गाड़ी को और भी ज्यादा स्टाइलिश और कंफर्टेबल बना देगा। इसके अलावा वेरिएंट और एलिजिबिलिटी के हिसाब से 25,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। अगर आप पहले से महिंद्रा के मालिक हैं या फिर अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज कर रहे हैं, तो आपको 30,000 रुपये का एक्सचेंज या लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा।

    लेकिन असली बात यहीं खत्म नहीं होती। महिंद्रा 50,000 रुपये वैल्यू का 7.2 kW होम चार्जर बिल्कुल फ्री दे रही है। यह चार्जर आपके घर पर ही आपकी गाड़ी को चार्ज करने में मदद करेगा, जिससे आप पेट्रोल पंप की तरह चार्जिंग स्टेशन के चक्कर काटने से बच जाएंगे। साथ ही 20,000 रुपये के कॉम्प्लिमेंटरी पब्लिक चार्जिंग क्रेडिट्स भी दिए जा रहे हैं। मतलब शुरुआती दिनों में आपको चार्जिंग के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

    टेक्नोलॉजी और फीचर्स जो दिल जीत लें-

    महिंद्रा की BE 6 और XEV 9e दोनों ही कंपनी के एडवांस्ड INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी हैं। यह प्लेटफॉर्म खासतौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस और सेफ्टी सुनिश्चित करता है। इंटीरियर की बात करें तो दोनों गाड़ियां फीचर्स से भरपूर हैं। XEV 9e में शानदार ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसमें तीन 12.3 इंच की डिस्प्ले हैं। वहीं BE 6 में ड्यूल 12.3 इंच स्क्रीन लेआउट मिलता है।

    दोनों गाड़ियों में कई कॉमन हाईलाइट्स हैं जो इन्हें प्रीमियम बनाते हैं। पैनोरमिक ग्लास रूफ इलुमिनेशन के साथ आता है, जो रात में एक अलग ही वाइब देता है। वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है, तो आप अपना फोन बिना किसी तार के चार्ज कर सकते हैं। वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स गर्मियों में शानदार आराम देती हैं। मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल से हर सवार अपने हिसाब से टेम्परेचर सेट कर सकता है। 16-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम म्यूजिक लवर्स के लिए किसी सपने से कम नहीं है।

    सबसे यूनीक फीचर है AR-बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले जो आपको जरूरी इंफॉर्मेशन विंडशील्ड पर ही दिखा देता है। और हां, बिल्ट-इन सेल्फी कैमरा भी है, जो आज के सोशल मीडिया युग में काफी काम का फीचर है।

    पावरफुल परफॉर्मेंस और इंप्रेसिव रेंज-

    अब बात करते हैं परफॉर्मेंस की, जो किसी भी कार का असली दिल होती है। दोनों मॉडल्स में सिंगल-मोटर सेटअप दिया गया है जो रियर व्हील्स को ड्राइव करता है। XEV 9e में 286 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं BE 6 231 PS पावर जनरेट करती है लेकिन टॉर्क वही 380 Nm है। यह पावर शहर की ट्रैफिक में तेज एक्सीलरेशन और हाईवे पर स्मूद क्रूजिंग दोनों के लिए काफी है।

    बैटरी ऑप्शन की बात करें तो दो चॉइसेज मिलती हैं – 79 kWh और 59 kWh बैटरी पैक्स। मॉडल और कॉन्फिगरेशन के हिसाब से इनकी रेंज 535 किलोमीटर से लेकर 682 किलोमीटर तक है। यानी एक बार फुल चार्ज करके आप लंबी ड्राइव्स का मजा ले सकते हैं बिना चार्जिंग की चिंता किए। यह रेंज ज्यादातर लोगों की हफ्ते भर की जरूरतों को आसानी से पूरा कर देगी।

    प्राइस और कंपटीशन-

    महिंद्रा BE 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू होकर 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं XEV 9e थोड़ी प्रीमियम है और 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच में आती है। इस प्राइस ब्रैकेट में दोनों SUVs काफी वैल्यू फॉर मनी लगती हैं, खासकर इतने सारे फीचर्स को देखते हुए।

    मार्केट में इन दोनों का कंपटीशन टाटा हैरियर EV, हुंडई क्रेटा EV और MG ZS EV जैसे मॉडल्स से है। लेकिन फीचर्स और रेंज के लिहाज से महिंद्रा की ये दोनों गाड़ियां काफी स्ट्रॉन्ग ऑप्शन हैं। खासकर अभी मिल रहे एनिवर्सरी ऑफर्स को देखते हुए तो ये और भी ज्यादा अट्रैक्टिव हो जाती हैं।

    30,000 सेल्स का माइलस्टोन-

    महिंद्रा के लिए यह खुशी का मौका है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक SUVs ने मिलकर 30,000 यूनिट्स की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। यह दिखाता है कि भारतीय कस्टमर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को गंभीरता से ले रहे हैं और महिंद्रा की ये दोनों गाड़ियां उनके दिल जीतने में कामयाब रही हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में यह एक अहम मील का पत्थर है।

    कंपनी ने एक साल में इतनी सफलता हासिल करके यह साबित कर दिया है, कि अच्छी प्रोडक्ट और सही प्राइसिंग के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भारत में तेजी से पॉपुलर हो सकते हैं। यह ऑफर भी शायद इसी सक्सेस को सेलिब्रेट करने का तरीका है।

    ये भी पढ़ें- Hero की Xtreme 160R 4V कॉम्बैट एडिशन से उठा पर्दा, फीचर्स और स्टाइल दोनों में कमाल

    क्यों चुनें इलेक्ट्रिक SUV?

    इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का चलन अब सिर्फ ट्रेंड नहीं रहा, बल्कि यह भविष्य बन चुका है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्ग टर्म में काफी इकोनॉमिकल साबित होती हैं। मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम होती है क्योंकि इलेक्ट्रिक मोटर्स में कम मूविंग पार्ट्स होते हैं। साथ ही पर्यावरण के लिए भी यह बेहतर ऑप्शन है।

    महिंद्रा की ये दोनों SUVs परफॉर्मेंस, रेंज और फीचर्स के मामले में कोई कमी नहीं छोड़तीं। अब जब इतने शानदार ऑफर्स भी मिल रहे हैं तो यह सही समय है इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ कदम बढ़ाने का।

    ये भी पढ़ें- ₹1 Lakh से कम में मिलेंगी ये 5 दमदार 125cc बाइक्स