Deborah Turness and Tim Davie
    Photo Source - Google

    Deborah Turness and Tim Davie: ब्रिटेन की प्रतिष्ठित ब्रॉडकास्टिंग कंपनी BBC में भूचाल आ गया है। कंपनी के दो सबसे बड़े अधिकारियों डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और BBC न्यूज़ की हेड डेबोरा टर्नेस ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। यह फैसला एक ऐसे विवाद के बाद आया है, जो पिछले कुछ हफ्तों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ था। दरअसल, BBC की डॉक्यूमेंट्री ‘पैनोरमा’ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक भाषण को कथित तौर पर गलत तरीके से एडिट किया गया था, जिसने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया।

    क्या था पूरा मामला?

    मामला जनवरी 2021 की उस घटना से जुड़ा है, जब अमेरिकी कैपिटल पर हमला हुआ था। BBC की डॉक्यूमेंट्री ‘ट्रंप: अ सेकंड चांस?’ में राष्ट्रपति ट्रंप के उस समय दिए गए, भाषण के कुछ हिस्सों को इस तरह से जोड़ा गया, कि उनका मतलब पूरी तरह बदल गया। आलोचकों का कहना है, कि इस एडिटिंग से ऐसा लगा जैसे ट्रंप ने अपने समर्थकों को कैपिटल पर हमला करने के लिए उकसाया था।

    द टेलीग्राफ ने BBC के एक आंतरिक मेमो को लीक किया, जो BBC के एडिटोरियल स्टैंडर्ड कमेटी के पूर्व स्वतंत्र सलाहकार माइकल प्रेस्कॉट ने लिखा था। इस मेमो में दावा किया गया, कि एक घंटे की इस डॉक्यूमेंट्री में ट्रंप के 6 जनवरी 2021 के भाषण के अंशों को इस तरह से जोड़ा गया, कि वे अपने समर्थकों से कैपिटल पर हमला करने की अपील करते नजर आए।

    असल में ट्रंप ने अपने भाषण में वाशिंगटन में उपस्थित अपने समर्थकों से कहा था, “हम कैपिटल की तरफ चलेंगे और अपने बहादुर सीनेटर्स और कांग्रेसमैन और कांग्रेसवुमन का हौसला बढ़ाएंगे।” लेकिन पैनोरमा में दिखाए गए वर्जन में ट्रंप को यह कहते हुए दिखाया गया, “हम कैपिटल की तरफ चलेंगे… और मैं आपके साथ रहूंगा। और हम लड़ेंगे। हम जोरदार तरीके से लड़ेंगे।” यह एडिटिंग इतनी गंभीर थी, कि इससे दर्शकों की समझ पूरी तरह बदल सकती थी।

    दोनों अधिकारियों ने क्यों दिया इस्तीफा?

    डेबोरा टर्नेस ने अपने स्टाफ को लिखे ईमेल में कहा, कि डॉक्यूमेंट्री को लेकर चल रहे विवाद ने BBC को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “BBC न्यूज़ और करंट अफेयर्स की CEO के रूप में, अंतिम जिम्मेदारी मेरी है और मैंने कल रात डायरेक्टर जनरल को अपना इस्तीफा देने का फैसला किया।” टर्नेस ने यह भी स्वीकार किया, कि गलतियां हुई हैं, लेकिन उन्होंने इस बात का खंडन किया, कि BBC न्यूज़ संस्थागत रूप से पक्षपाती है।

    वहीं टिम डेवी ने अपने बयान में सीधे तौर पर डॉक्यूमेंट्री का जिक्र नहीं किया, लेकिन कहा, कि “BBC न्यूज़ को लेकर चल रही बहस ने समझदारी से मेरे फैसले में योगदान दिया है।” उन्होंने कहा, कि कुल मिलाकर BBC अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन कुछ गलतियां हुई हैं और डायरेक्टर जनरल के रूप में उन्हें इसकी अंतिम जिम्मेदारी लेनी होगी।

    कौन हैं टिम डेवी और डेबोरा टर्नेस?

    टिम डेवी को सितंबर 2020 में डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे सात साल तक BBC स्टूडियोज के चीफ एग्जीक्यूटिव रहे थे। उनका करियर प्रॉक्टर एंड गैंबल और पेप्सिको जैसी बड़ी कंपनियों में भी रहा है। वहीं डेबोरा टर्नेस 2022 में BBC न्यूज़ की CEO बनी थीं। वे लगभग 6,000 पत्रकारों की टीम की अगुवाई कर रही थीं, जो 40 से ज्यादा भाषाओं में दुनियाभर के लगभग आधे अरब लोगों के लिए न्यूज़ तैयार करती थी। पहले वे ITN की CEO रह चुकी हैं और 2013 से 2017 तक NBC न्यूज़ की प्रेसिडेंट भी रहीं।

    ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं Zohran Mamdani? जो बने New York सिटी के पहले भारतीय मूल के मुस्लिम मेयर

    ट्रंप ने क्या कहा?

    इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BBC के पत्रकारों को “भ्रष्ट” करार दिया और ब्रॉडकास्टर पर “विदेशी हस्तक्षेप” का आरोप लगाया। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “BBC के शीर्ष लोग, जिसमें BOSS TIM DAVIE भी शामिल हैं, सभी इस्तीफा दे रहे हैं या निकाले जा रहे हैं, क्योंकि वे मेरे 6 जनवरी के बहुत अच्छे (परफेक्ट!) भाषण में ‘छेड़छाड़’ करते हुए पकड़े गए।”

    उन्होंने द टेलीग्राफ को “इन भ्रष्ट पत्रकारों को बेनकाब करने” के लिए धन्यवाद दिया और दावा किया, कि BBC की कार्रवाई “लोकतंत्र के लिए एक भयानक चीज” थी। ट्रंप ने आगे कहा, “ये बहुत बेईमान लोग हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश की। सबसे बढ़कर, ये एक विदेशी देश से हैं, जिसे कई लोग हमारा नंबर वन सहयोगी मानते हैं।”

    ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi के वोट चोरी दावे के बाद ब्राजीली फोटोग्राफर ने क्यों डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट?