Viral Video: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को शुरू होते ही राजनीतिक माहौल गर्माता नजर आया। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि कई मतदान केंद्रों पर पुलिस कर्मियों और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं द्वारा वोटरों को डराया-धमकाया जा रहा है और पार्टी के सदस्यों पर हमले किए जा रहे हैं। यह आरोप उस समय सामने आए जब पूरे बिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की शुरुआत हुई।
घरों में घुसकर मतदाताओं को दी जा रही धमकी-
RJD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया, कि मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अधिकारी लोगों के घरों में घुसकर उन्हें धमकी दे रहे हैं। पार्टी ने अपने पोस्ट में लिखा, “मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 106, 107, 108 पर पुलिस कर्मी अलग-अलग घरों में घुस गए हैं और बिना किसी वैध कारण के मतदाताओं को बुरी तरह पीट रहे हैं और धमकी दे रहे हैं।”
At booth no. 106, 107, 108 of Mohiuddinagar assembly constituency, police personnel have entered different households and are brutally beating and threatening voters without any valid reason.@CEOBihar @ECISVEEP pic.twitter.com/gDRGEItckq
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 6, 2025
जमीनी स्तर पर मौजूद एक व्यक्ति ने जो कथित रूप से इन घटनाओं को फिल्म कर रहा था, आरोप लगाया, कि पुलिस मतदान केंद्रों से दूर रहने के लिए वोटरों को इंटीमिडेट कर रही है। वीडियो में उस व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “घर से काफी दूर घर से घुस घुसके प्रशासन की गुंडागर्दी चालू है। वोटर्स को डराया धमकाया जा रहा है।” यह बयान साफ तौर पर दिखाता है, कि आम लोग किस तरह से चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप और डर का माहौल महसूस कर रहे हैं।
मरीचा चौक पर RJD कार्यकर्ता पर चाकू से हमला-
RJD ने न सिर्फ पुलिस बल्कि BJP कार्यकर्ताओं पर भी अपने सदस्यों पर हमला करने का आरोप लगाया। पार्टी ने एक और पोस्ट में लिखा, “हार की निराशा से BJP गुंडों की गुंडागर्दी शुरू! मरीचा चौक, सराय में RJD कार्यकर्ता पर BJP गुंडों द्वारा चाकू से हमला और उसके भाई पर भी! चुनाव आयोग इन अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करके अपनी निष्पक्षता साबित करे!”
हार की हताशा में भाजपाइयों की गुंडागर्दी शुरू!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 6, 2025
मरीचा चौक, सराय में राजद कार्यकर्ता पर भाजपाई गुंडे और उसके भाई ने चाकू से हमला किया!
इन अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता सिद्ध करे! @CEOBihar @ECISVEEP pic.twitter.com/cLeh3VkNad
हार की हताशा में भाजपाइयों की गुंडागर्दी शुरू!
मरीचा चौक, सराय में राजद कार्यकर्ता पर भाजपाई गुंडे और उसके भाई ने चाकू से हमला किया!इन अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर चुनाव आयोग अपनी निष्पक्षता सिद्ध करे! @CEOBihar @ECISVEEP pic.twitter.com/cLeh3VkNad
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 6, 2025
ये भी पढ़ें- Viral Video: बेटियों को जगाने के लिए मां ने बुलाया बैंड बाजा, देखें वायरल वीडियो
चुनाव आयोग की चुप्पी पर सवाल-
अब तक चुनाव आयोग ने इन गंभीर आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह चुप्पी कई सवाल खड़े करती है और विपक्षी दलों को यह कहने का मौका देती है, कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहा है। लोकतंत्र में चुनाव आयोग की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और उम्मीद की जाती है, कि वह हर शिकायत को गंभीरता से लेगा और निष्पक्ष जांच करेगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को सुबह कई निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू हुई। प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया था, लेकिन RJD के आरोपों ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा. कि चुनाव आयोग इन शिकायतों पर क्या एक्शन लेता है और क्या वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कर पाता है।
ये भी पढ़ें- Viral Video: त्योहार की भीड़ में शख्स ने ट्रेन के टॉयलेट को बनाया अपना रुम, देखें



